DESK : यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद गुरुवार को कौशांबी पहुंचे. जहां उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला. संजय निषाद ने नोटों पर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर से लेकर दिल्ली में कूड़ा करकट को लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिशों पर खुलकर बात की. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगर सारे काम केजरीवाल ही करते हैं तो वो लोकसभा क्यों नहीं जीत लेते हैं. 2024 में पता चलेगा कि कूड़ा करकट रहेगा या हम लोग लोग रहेंगे.
पत्रकारों ने जब अरविंद केजरीवाल के बयान 15 साल तक बीजेपी ने दिल्ली में कूड़ा करकट किया है, पर सवाल किया तो संजय निषाद ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं कहता हूं कि केजरीवाल सब करते हैं तो लोकसभा क्यों नहीं जीत लेते हैं. वो एक भी लोकसभा नहीं जीत पाए. 2024 में देखिएगा क्या रहेगा, कूड़ा करकट रहेगा या फिर हम लोग रहेंगे. संजय निषाद ने कहा कि विधानसभा की बात छोड़ दीजिए, ये बहुत छोटा चुनाव है. यदि हम काम नहीं करते हैं तो कैसे चुनाव जीत जाते हैं. किसी के कहने से कुछ नहीं होता. देश चलाना बड़ा काम है, राज्य चलाना और देश चलाना बहुत बड़ी बात है.
अरविंद केजरीवाल के नोटों पर लक्ष्मी एवं गणेश की फोटो लगाने के सवाल पर संजय निषाद ने कहा कि इसका जवाब अरविंद केजरीवाल ही दे सकते हैं कि वो किस मन से कह रहे हैं. भारत संविधान से चलता है. यहां एक प्रक्रिया है यहां लोकसभा, विधानसभा, विधान परिषद एवं राज्यसभा ये सारे सिस्टम हैं. वहां से निर्णय होते हैं, किसी एक व्यक्ति का फैसला नहीं चलता है. वो एक संवैधानिक पद पर हैं. वो पहले अपनी विधानसभा से पारित करके दें, पहले अपने सदस्यों से पारित करा लें, तब उनको प्रेस में आना चाहिए. जनता को भ्रमित करना नेताओं का खेल हो गया है.
संजय निषाद ने मदरसों के सर्वे के सवाल पर कहा कि सभी जाति एवं धर्म के लोगों को शिक्षा पाने का अधिकार है. धर्म को लेकर लोगों के मन एवं मस्तिष्क में गलत तरीके से जहर घोलना उचित नहीं है. उनके भी बच्चों को आईएएस बनने का, पीसीएस बनने का अधिकार है. उनके भी बच्चों को एकेडमिक शिक्षा का ज्ञान मिलना चाहिए। जब मदरसा एक संवैधानिक संस्था है। निश्चित रूप से उसका संबंध सरकार से हो. सरकार से पैसा ले रहे हैं तो पूरा विज्ञान भी पढ़ाएं, ज्ञान भी पढ़ाएं और संविधान भी पढ़ाएं और देश के प्रति, राष्ट्र के प्रति और भारतीय संस्कृति के प्रति उनके अंदर सोच भी पैदा हो. यह हमारी सरकार कर रही है.
संजय निषाद ने इस दौरान लोगों के कल्याण के लिए सरकार की तरफ से चलने वाली तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी. कौशांबी में डेंगू फैलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से डेंगू गंभीर समस्या बन गई है. जितना भी हो सकती है, स्वास्थ्य विभाग या हमारी सरकार हर संभव मदद कर रही है. लोगों को जागरूक कर रही है, यह बहुत ही आवश्यक है. क्योंकि ये वायरल इंफेक्शन है और वायरल इंफेक्शन से बचने के लिए, हमें उससे बचाव करना बेहद जरूरी है.