Purnia : 30 October (Rajesh Kumar Jha) : बिहारियों के लिये आस्था का सबसे महान पर्व छठ शुरू हो चुका है.चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ छठ का ही माहौल लग रहा है.पूरा प्रदेश छठ की तैयारियों में जुट गया है.क्या अमीर क्या गरीब सभी लोग आस्था के इस महान पर्व में लोग जात-पात, ऊंच-नीच एवं गरीब-अमीर सब कुछ भूलकर इस महान पर्व को मानते है.
बताते चलें कि आस्था के इस महान पर्व में गंगा स्नान के बाद आज नहाय-खाय से शुरू हो जाता है.बिहार से बाहर जो भी लोग रहते है,छठ में एक बार जरूर अपने घर आते है. छठ की महिमा का अंदाज आपको इस बात से भी लग जायेगा कि अगर आप पान या खैनी खाते है तो आप सड़क पर नही थूक सकते है.
अगर आपने सड़क पर पान या खैनी खाकर थूक दिए तो और आपको किसी ने देख लिया तो थूकें हुए जगह में आपसे साफ करवायेगा.क्योंकि बिहार के सभी सड़कों पर छठी मैया की भक्ति लिए छठव्रती दण्डवत प्रणाम करते हुए घाट पर जाते है. इसलिए कोई भी लोग सड़कों पर कृपया नहीं थूकें. सरकार भी छठ पूजा के लिए विशेष इंतजाम करते है.चार दिनों तक चलने वाले इस महान पर्व में पूरा बिहार छठमय हो जाता है.