Patna, Beforeprint : बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। वही पटना से एक दिल को छू लेने वाली एक तस्वीर सामने आई है। सीएम नीतीश कुमार के प्रधान सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ और बिहार के सबसे पॉवरफुल आईएएस अधिकारी छठ पूजा मना रहे हैं। वह स्वयं ठेकुआ का प्रसाद भी बनाते दिख रहे हैं।
आईएएस अधिकारी डॉक्टर एस सिद्धार्थ भी छठी मैया की पूजा करने के लिए अपने हाथ से ठेकुआ बना रहे हैं। यही नहीं उनके सादगी की चर्चा कई बार पहले भी हो चुकी है। हाल ही वह रात के करीब 10 बजे रोड पर बैठकर सब्जी खरीदते दिखे थे। इस दौरान उनके साथ कोई सिक्यूरिटी या कोई बॉडी गार्ड मौजूद नहीं था।
बता दें, लोक आस्था का महापर्व छठ का आज यानी रविवार को तीसरा दिन है। व्रती आज अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य देंगे। वहीं, कल छठ पूजा के आखिरी दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जिसके बाद व्रती हवन और पारण करेंगे।
यह भी पढ़े..