Kanpur, Beforeprint : कानपुर में डेंगू तेजी से फ़ैल रहा है। सोमवार को 18 रोगियों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। उर्सला की लैब से शहर के आठ रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने छह शहरियों में डेंगू की पुष्टि की है।
नगर में डेंगू के सक्रिय मरीज 45 हैं। कई रोगी घरों में रहकर ओपीडी स्तर पर इलाज करा रहे हैं और 16 रोगी अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। जिन सैंपल की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आ रही है, स्वास्थ्य विभाग उन सैंपल को लखनऊ भेजकर स्वाइन फ्लू, चिकुनगुनिया, स्क्रब टाइफस की भी जांच करा रहा है।
एसीएमओ डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि उर्सला और जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में डेंगू की जांच निशुल्क कराई जा रही है। उर्सला लैब से कुल 11 रोगियों की डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इनमें आठ शहर के हैं और तीन बाहर के हैं। जनवरी से अब तक नगर में 139 रोगियों को डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें 121 नगरीय क्षेत्र और 18 ग्रामीण इलाकों के हैं।
यह भी पढ़े..