Unnao : पक्षपात पूर्ण कार्यवाही से भड़का गुस्सा, ग्रामीण कोतवाल को हटाने व मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़े

उन्नाव

Asoha/Unnao/Ashok Tiwari : जमीनी विवाद में कोतवाल का एकपक्षीय होना,आरोपियों के समर्थन में खुलकर खड़े हो जाना  व  धाराओं में हेर फेर करना लोगो को रास नहीं आया नतीजा गुस्से से लबालब ग्रामीण कोतवाली पहुंच गये आंदोलन का बिगुल बज गया कोतवाल के विरुद्ध  नारेबाजी शुरू हो गयी माहौल बिगड़ता देख सी0ओ विक्रमाजीत सिंह ने मोर्चा संभाला तहरीर के मुताबिक धाराएं बढ़ाने व सख्त कार्यवाही का भरोसा दिया तब कहीं जाकर लोग मानें।

कल सोमवार को पूर्व मंत्री गंगा बक्स के पुत्र योगेंद्र प्रतापसिंह उर्फ पप्पू सिंह दिन के 12 बजे अपने कई हथियार बन्द लोगों के साथ मंगतखेड़ा प्रधान  मनोज दुबे उर्फ मोनू व उनके साथियों के साथ मारपीट की थी बताया गया है कि मंत्री पुत्र पप्पू सिंह प्रधान मोनू दुबे की भूमि पर जबरन कब्जा करने की नियति से सरेआम गुंडागर्दी की यही नहीं उसने कोतवाली में भी खूब हंगामा काटा इससे भी आगे यह कि वह पुलिस अभिरक्षा में प्रधान को खुलेआम धमकाता रहा और कोतवाली पुलिस चुप रही रिपोर्ट दर्ज करने में भी पुलिस ने मनमानी की तहरीर के मुताबिक धाराएं नहीं लगाई जबकि मंत्री पुत्र की हमदर्दी में जो धारा नहीं बनती थी.

वह ही लगा दी जानकारी होने पर प्रधान के समर्थक व ग्रामीण भड़क उठे देखते ही देखते कोतवाली में हंगामा होने लगा कोतवाल पर जाति वादी होने का आरोप लगाते हुये ग्रामीण मंत्री पुत्र पप्पू सिंह की गिरफ्तारी कोतवाल के निलंबन की मांग पर अड़ गये घण्टो हंगामा हुआ सीओ ने निष्पक्ष कार्यवाही का भरोसा दिया तब लोग मानें। उल्लेखनीय है कि मंगतखेड़ा में प्रधान मोनू द्विवेदी की जमीन है जिसके एक हिस्से पर प्रधान ने आवास बना रखा है इसी भूमि से मिली हुई आवास विकास निवासी गौरव प्रताप सिंह की  ही जमीन है गौरव प्रताप का आरोप है कि प्रधान उसकी जमीन पर निर्माण करवा रहे थे।

जमीन की नाप करने हल्का लेखपाल मर्दन सिंह गये थे भूमि की नाप हो पाती की पूर्व मंत्री पुत्र पप्पू सिंह तीन चौपहिया वाहनों से  अपने हथियार बन्द समर्थकों के साथ पहुंचे और प्रधान पक्ष पर हमला बोल दिया। बचाव में प्रधान पक्ष ने भी मोर्चा संभाल लिया  मारपीट हो गई मंत्री पुत्र की ओर से कई राउंड फायरिंग की गई घटना में कई लोग घायल हुए।बाद घटना दोनों पक्षों के तीन तीन लोगों को पुलिस ने कोतवाली में बैठा लिया सभी को आज जेल भेज दिया गया। सनद रहे कि कोतवाली के बाहर कोतवाल विरोधी नारेबाजी कर रहे लोगों को समझाने आये सीओ विक्रमाजीत सिंह ने कहा कि प्रधान की तहरीर पर धारा 307 जोड़ दी गई है घटना की निष्पक्ष जांच होगी कोतवाली में हंगामा करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

इन धाराओं के तहत लिखे गये मुकदमें
पुरवा।गौरव प्रताप की ओर से दर्ज मुकदमें में प्रधान मनोज दुबे की मां श्यामा देवी,भाई सन्तोष,विनोद व संदीप के विरुद्ध धारा 147,148,149,323,504,506, 307,308 व एसी एसटी के तहत रिपोर्ट लिखी गयी जबकि प्रधान मनोज दुबे की ओर से दर्ज रिपोर्ट में योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, गौरव प्रताप, डिम्पी सिंह,भोला सिंह,पिंटू सिंह,अनुपम,गंगा विष्णु सहित दस पन्द्रह अज्ञात के विरुद्ध धारा 147,148,149, 323,506 व 427 के तहत लिखा गया।हलाँकि हंगामे बाद सीओ ने धारा 307 बढ़ाने की जानकारी दी।