Buxar, Vikrant : खुशखबरी! पंजाब के प्रसिद्ध संत(आचार्य) जगदीश मुनि का डुमरांव में आना तय है। रोटरी स्व.जगदीश प्रसाद की स्मृति में आगामी 15 नवम्बर से लेकर 22 नवम्बर तक आयोजित होने वाले निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में संत जगदीश मुनि द्वारा न्यूरो हीलिंग विधि से विभिन्न रोग से पीड़ित रोगियों का ईलाज किया जाएगा।
डुमरांव नगर के पुराना थाना रोड स्थित जगदीश पैलेस के परिसर में आयोजित होने वाले निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में विभिन्न रोग में यथा माईग्रेन, डिप्रेशन, सरवाइकल, कब्ज, आंख, नाक, कान, गला, घुटना का दर्द, कमर दर्द सहित पेशाब व गुप्त रोग का इलाज संत जगदीश मुनि के हाथों किया जाएगा।
वहीं गेंहू से एलर्जी व सीपी का भी ईलाज किया जाएगा। निःशुल्क शिविर में ईलाज के लिए आने वाले रोगियों को पहले निबंधन कराना होगा। शिविर में ईलाज के लिए आने वाले रोगियों को पहले निबंधन कराना जरूरी होगा। बगैर निबंधन कराए रोगियों का ईलाज असंभव होगा।
निबंधन का कार्य रोटरी जगदीश आई अस्पताल में 1 नवम्बर से आगामी 10 नवम्बर तक समयावधि सुबह 9 बजे से अपराह् 4 बजे तक सुनिश्चित है। इस आशय की जानकारी पत्रकार सह रोटरी आई अस्पताल के एमडी प्रदीप कुमार जायसवाल नें देते हुए बताया कि स्व पिता के पावन स्मृति के मौंके पर आयोजित निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में पंजाब प्रांत के प्रसिद्ध संत जगदीश मुनि आचार्य के हाथों गरीब रोगियों का ईलाज किया जाएगा।