Kanpur : SDM कोर्ट के अंदर अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी, SDM के खिलाफ कोर्ट के अंदर लगे मुदार्बाद के नारे

कानपुर ट्रेंडिंग

Kanpur, Beforeprint : कलेक्ट्रेट स्थित एसडीएम कोर्ट के अंदर ही अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया। SDM के खिलाफ कोर्ट के अंदर ही मुदार्बाद के नारे लगाने लगे। करीब 1 घंटे तक हंगामा चला। मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया।

एसडीएम कोर्ट में एसडीएम सदर अभिनव गोपाल सुनवाई कर रहे थे। भीड़ ज्यादा होने के कारण उन्होंने कोर्ट के अंदर मौजूद अतिरिक्त लोगों को बाहर करने के निर्देश दिए। इस बीच एक अधिवक्ता से इस बात को लेकर एसडीएम से बहस हो गई। बात बढ़ने के बाद एसडीएम ने पुलिस बुलाने के लिए कहा। इस पर अधिवक्ता भड़क गए और कोर्ट के अंदर अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

हंगामा बढ़ता देख एसडीएम कुर्सी से उठकर कोर्ट ऑफिस में चले गए। इस बीच भी अधिवक्ता कोर्ट के अंदर ही नारेबाजी करते रहे। हंगामे की सूचना पर पुलिस के साथ ही लायर्स महामंत्री शरद शुक्ला भी पहुंचे और बीच-बचाव कराया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि एसडीएम कोर्ट में समय से नहीं बैठते हैं और अधिवक्ताओं से ठीक से बात तक नहीं करते हैं।

लायर्स महामंत्री ने अधिवक्ताओं का पक्ष रखते हुए अपनी मांग रखी कि कोर्ट में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कोर्ट में कब सुनवाई होगी, अधिकारी किस समय बैठेंगे और कोर्ट में सुने जाने वाले केसेस की लिस्ट चस्पा की जाए। इसकी जानकारी अधिवक्ताओं को समय से दी जाए। व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अब एक बार में 5 केस से जुड़े अधिवक्ताओं और वादियों को कोर्ट के अंदर आने की अनुमति दी जाएगी।