कहा, ई-संजीवनी कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज़ों के लिए कारगर
Motihari / Rajan Dwivedi : संचार के माध्यम से गरीब,असहाय एवं जरूरतमंदों को चिकित्सीय सुविधाएं विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से मिलनी शुरू हो गई हैं। जिसका नतीजा यह है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को घर बैठे या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों से चिकित्सा विज्ञान द्वारा सलाह एवं परामर्श मिलने के साथ ही दवाओं की उपलब्धता से कई तरह की बीमारियों का उपचार हो रहा है।
सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि ई-संजीवनी कार्यक्रम अंतर्गत माह अक्टूबर 2022 में ई संजीवनी कार्यक्रम के सबसे अधिक टेलीकंसल्टेशन ओपीडी करने के लिए पूर्वी चंपारण जिले को राज्य के रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जो जिले में चिकित्सको व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए गए मेहनत का नतीजा है। उन्होंने जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा सभी को बधाई देते हुए संबोधन किया गया कि इसी तरह अच्छा कार्य करते रहना है, और जिले को प्रथम स्थान पर लाना है।
वहीं जिला अनुश्रवण पदाधिकारी भानु शर्मा ने बताया कि ई-टेलीमेडिसीन कंसल्टेंसी के माध्यम से सामान्य स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, संबंधित परामर्श के अलावा चिकित्सीय सेवाएं भी दी जाती हैं। वहीं जांच के लिए रक्त शर्करा (शुगर), उच्च रक्तचाप, पैथोलॉजी कोविड-19 एवं एनीमिया की जांच भी कराई जाती है। विशेषज्ञ चिकित्सकों से ई-टेलीकंस्लटेंसी के माध्यम से परामर्श लेने के बाद दवा का निःशुल्क वितरण भी किया जाता है। हालांकि कुछ वैसी बीमारियों को लेकर भी सलाह दी जाती है, जिसमें ब्लड जांच या अन्य कई प्रकार की जांच के बाद निःशुल्क दवा वितरण कर समय-समय पर संपर्क स्थापित करने की बात कही जाती है।
बताया कि टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से स्पोक जो हमारे पंजीकृत सी एच ओ /एएनएम होते हैं, वो ग्रामीण क्षेत्रों में आए हुए मरीजों का उपचार हेतु ईसंजीवनी ऐप के माध्यम से उनको पंजीकरण कर, हब के रूप में कार्य कर रहे चिकित्सा पदाधिकारियों से संपर्क करवाते हुए उनका इलाज करवाते हैं। टेलीकंसल्टेशन के दौरान जो उनको दवाइयों प्रेसक्राइब या फिर उनको स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त हुई है। उसका प्रिसक्रिप्शन जनित ऑनलाइन होता है और वही प्रिसक्रिप्शन मरीज के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से जाता है। जिससे वहां पर पदस्थापित सी एचओ ,एएनएम उसके हिसाब से उनको दवा उपलब्ध करवाते हैं|
कहा कि कुल 9714 ओपीडी कंसल्टेशन ईसंजीवनी के माध्यम से कराया गया। जिसमें पूर्वी चंपारण को पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। सदर प्रखंड मोतिहारी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया कि प्रखंड के सुदूरवर्ती लोग जो इलाज के लिए बाहर नहीं निकल सकते जिनको संसाधनों का अभाव है। वैसे लोगों के लिए ई संजीवनी के माध्य्म से आसानी पूर्वक इलाज उपलब्ध हुआ है। उन्होंने बताया कि मरीज़ों को टेलीकंस्लटेंसी के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श के साथ ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा का वितरण भी किया जाता है।