UP By-Election: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव नौ बजे तक 10.09 फीसदी हुई वोटिंग, बीजेपी और सपा में टक्कर

उत्तर प्रदेश

DESK : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. बसपा और कांग्रेस के इस उपचुनाव से दूरी बनाने के बाद गोला गोकर्णनाथ में मुख्य मुकाबला बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच होता नजर आ रहा है.

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी और सपा प्रत्याशी विनय तिवारी ने मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है. वहीं चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे तक यहां 10.09 फीसदी वोटिंग हुई थी.

लखीमपुर खीरी SP संजीव सुमन ने कहा है कि हर बूथ पर मानक के अनुसार सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. आज हमने कोशिश की है कि जिनको विधानसभा में वोट देने आना हैं, वो हीं आए अन्यथा अन्य कार्य के लिए प्रवेश पर रोक रहेगी. 72 बूथ संवेदनशील हैं जहां पर अतिरिक्त बल तैनात है.

चुनाव आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक, उपचुनाव के लिए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे. उपचुनाव में तीन लाख 90 हजार से ज्यादा मतदाता कुल सात प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे. गोला गोकर्णनाथ सीट छह सितंबर को बीजेपी विधायक अरविंद गिरि के दिल का दौरा पड़ने से हुए निधन के कारण रिक्त हुई है.