Bihar By Election Update : MLC देवेश कुमार ने सरकार पर लगाया आरोप, बोले- मोकामा में प्रशासन पार्टी की भूमिका में, अबतक मोकामा में 34.26% तो गोपालगंज में 29.90% हुआ मतदान

पटना

DESK : बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को शुरू हुए अभी 5 घंटे ही बीते हैं, मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। मोकामा के मतदाताओं में गोपालगंज से ज्यादा जोश दिख रहा है। वहां वोटिंग की रफ्तार ज्यादा है। कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई। वहीं दोपहर 1 बजे गोपालगंज में 29.90% मतदान, मोकामा में 34.26 % मतदान हुआ है। वोटिंग का कुल प्रतिशत 31.90 रहा।

वहीं बीजेपी ने महागठबंधन की सरकार पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है। जहाँ चुनाव हो वहा आरोपों का लगना तो आम बात है। दरअसल MLC देवेश कुमार ने मोकामा और गोपालगंज में जारी वोटिंग को लेकर के सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एमएलसी देवेश कुमार ने कहा है कि वोटिंग के दौरान मोकामा में प्रशासन, पार्टी की भूमिका में काम कर रही है। और गोपालगंज में प्रशासन, सरकार के लिए काम कर रही है।

दरअसल एमएलसी देवेश कुमार का आरोप है कि प्रशासन अपने कर्तव्यों को भूल कर महागठबंधन सरकार के लिए एक राजनीतिक पार्टी की तरह काम कर रही है। वो लोगों को एक पार्टी के पक्ष में यानि के राजद प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने के लिए लोगों को धमका रहे हैं। उनसे कह रहे हैं की आप अपना वोट राजद प्रत्याशी के हित में डालिए।

इतना ही नहीं एमएलसी देवेश कुमार ने या भी आरोप लगाया है कि बिहार सरकार में मंत्री सुरेंद्र यादव 265 नंबर बूथ पर राजद के लिए खुलेआम वोट मांग रहे जब कि चुनाव संहिता के अनुसार प्रचार प्रसार पर को रोक दिया गया है। बावजूद इसके वो खुलेआम वोट मांग रहे हैं और प्रशासन न तो उन्हें रोक रही है और न ही उनपर कोई करवाई की जा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि राजद समर्थक बूथों पर मोबाइल लेकर भी जा रहे हैं।

गोपालगंज में 6 लोग हिरासत में
गोपालगंज में अफवाह फ़ैलाने के आरोप में 6 लोग हिरासत में लिए गए हैं। इनमें से 2 लोगों ने सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डाला था। कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता के नामांकन रद्द करने की अफवाह चलाई गई थी। इसके बाद गोपालगंज के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में कार्रवाई की गई। गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने कहा अलग-अलग जगहों से 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इधर भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी ने 50 हज़ार से अधिक वोटों से जीत दर्ज करने का दावा किया है। राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता ने भी अपनी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा- भारी बहुमत से राजद की जीत हो रही है।