Kanpur, Beforeprint : अब कानपुर कमिश्नरेट में आउटर को भी शामिल कर दिया गया है। कानपुर कमिश्नरेट 52 थानों का हो जाएगा। इसी के साथ यूपी में कानपुर कमिश्नरेट 52 थानों के साथ सबसे बड़ा पुलिस कमिश्नरेट बन जाएगा।
कानपुर कमिश्नरेट मौजूदा समय में 38 थानों का है। जबकि कानपुर आउटर में 14 थाने हैं। कानपुर में कमिश्नरी लागू होने के बाद आउटर के थानों को अलग कर दिया गया था। लेकिन यूपी के कानपुर ही नहीं, लखनऊ और वाराणसी में आउटर का हिस्सा अलग होने के बाद से लगातार लॉ एंड ऑर्डर को लेकर समस्या बनी रहती थी।
प्रदेश के कानपुर, लखनऊ और वाराणसी के कमिश्नरेट आउटर खत्म करने को लेकर शासन में प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में कानपुर समेत तीनों कमिश्नरेट में आउटर के हिस्से को खत्म कर दिया गया है। वाराणसी कमिश्नरेट में 31 और लखनऊ कमिश्नरेट में 48 थाने हैं। इसके चलते 52 थानों के साथ प्रदेश का सबसे बड़ा पुलिस कमिश्नरेट बन गया है।
महाराजपुर, नर्वल, सचेंडी, बिल्हौर, ककवन, चौबेपुर, शिवराजपुर, घाटमपुर, साड़ थाना, सचेती और बिधनू थाना हैं। इसके साथ ही आउटर में तीन महिला थाने भी हैं। कानपुर कमिश्नरेट में कोतवाली थाना, फीलखाना, मूलगंज, कलेक्टर गंज, हरबंस मोहाल, बादशाही नाका, अनवरगंज, रायपुरवा, बेगमगंज, छावनी, रेल बाजार, चकेरी, कर्नलगंज, ग्वालटोली, कोहना, सीसामऊ, बजरिया, चमनगंज, स्वरूप नगर, नवाबगंज, काकादेव, कल्याणपुर, पनकी, बिठूर, बाबू पुरवा, जूही, किदवई नगर, गोविंद नगर, गौशाला, बर्रा, नजीराबाद, फजलगंज, अर्मापुर, जाजमऊ थाना, गुजैनी थाना, रावतपुर थाना और हनुमंत विहार थाना और महिला थाना शामिल है।