भ्रष्टाचार पर वार : उच्च शिक्षा विभाग की उपनिदेशक विभा कुमारी के पटना और वैशाली के ठिकानों पर छापा

ट्रेंडिंग बिहार

Patna, Beforeprint : आर्थिक अपराध ईकाई ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के तहत उच्च शिक्षा विभाग की उपनिदेशक विभा कुमारी के ठिकानों पर छापामारी शूरू की है. विभा के खिलाफ भ्रष्ट तरीके से संपत्ति अर्जित करने की शिकायत थी.विभा वैशाली जिले के वैशाली थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव की निवासी हैं. अशोक कुमार शर्मा उनके पति हैं. वह इन दिनों पटना में तैनात हैं.

आर्थिक अपराध ईकाई के एडीजीपी नय्यर हसनैन खान ने बताया कि विभा के खिलाफ प्राप्त शिकायत की जांच में कराई गयी. जांच में प्रथमदृष्टया शिकायत सही पायी गयी जिसके आधार पर उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी.कोर्ट से तलाशी वारंट मिलने के बाद आर्थिक अपराध ईकाई की टीमों को उनके ठिकानों की तलाशी के लिए भेजा गया.

आर्थिक अपराध ईकाई के एसपी सुशील कुमार ने बताया कि हमारी टीमें सगुना मोड़ स्थित वशीकुंज अपार्टमेंट के ए ब्लाक के फ्लैट संख्या 301 , विभा की ससुराल धर्मपुर,वैशाली और न्यू सचिवालय , बेली रोड स्थित विभा के दफ्तर की तलाशी ले रही है. प्रथम दृष्टया विभा की चल- अचल संपत्ति उनकी आय और व्यय के वैध और ज्ञात स्रोत से 52.3 प्रतिशत अधिक पायी गयी है.

यह भी पढ़ें…