Patna, Beforeprint : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे पॉलुशन को लेकर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली जैसा हाल बिहार में भी होने वाला है और यहां भी लोगों को पॉलुशन झेलना पड़ेगा। सीएम ने कहा कि कुछ भी बोलने से पहले पूरी जानकारी होनी चाहिए।
सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में मैंने हमेशा से लोगों को अलर्ट रखा है। उन्हें हमेशा से समझाया है कि जलाने का काम मत करिये। अब केजरीवाल को ये समझना चाहिए कि बगल में अगर पॉलुशन बढ़ेगा तो उसका असर पड़ोसी राज्यों में भी होगा ही। बता दे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इंडियन बिल्डिंग्स कांग्रेस के सेमिनार के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे।
वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने सुशील कुमार मोदी के जेडीयू और आरजेडी का विलय होने वाले बयान पर कहा कि सुशील मोदी के बातों का हम जवाब नहीं देते हैं। वे बेमतलब की बात करते हैं। सुशील मोदी काम के विषय पर बात नहीं करते हैं।
यह भी पढ़े ..