पीएचसी पतिलार के तमाम कमीयो के बारे मे भी जिला पदाधिकारी ने लिया जानकारी
Bagaha/JP Srivastava : पश्चिम चंपारण अंतर्गत बगहा एक प्रखंड के पतिलार मे शनिवार को कैम्प लगाकर जिला से आये पदाधिकारियों के देख रेख मे 130 महादलित परिवारों के बीच बासगीत का पर्चा का वितरण जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार व एसडीएम डां अनुपमा सिंह के द्रारा बसवरिया पंचायत मे बसे महादलित लोगो के बीच पर्चा का वितरण किया गया। वही शेष 30 लोगो को भी पर्चा देने का आश्वासन दिया गया। वही बंदोबस्ती पर्चा वितरण का कार्यक्रम पतिलार पंचायत में हुआ पर्चा वितरण का कार्य मे एडीएम बेतिया, डीसीएलआर निरज कुमार दास, बीडीओ बगहा कुमार प्रशांत व सीओ अभिषेक आनंद सहित जिले के समस्त अधिकारी मौजुद रहे।
वही पतिलार पंचायत की मुखिया पायल मिश्रा तथा प्रतिनिधि अभिषेक मिश्रा ने सयुक्त रूप से अंगवस्त्र,और पुष्पगुच्छा देकर जिला पदाधिकारी व एसडीएम को सम्मानित किया। साथ ही पतिलार पीएचसी में महिला चिकित्सक, भवन चारदीवारी आदि की समस्याओं से भी अवगत करवाया।
साथ ही पीएचसी मे कैम्प मे उपस्थित लोगो का स्वास्थ्य का जांच करते हुए उनके बीच दवा का भी वितरण किया गया।वही वार्ड नंबर 10 में बाढ़ आने से बह गए पुल के बारे मे भी जानकारी दिया गया व उससे होने वाले परेशानियों के बारे मे भी अवगत कराया गया। साथ में बसवरिया पंचायत के मुखिया रौशन तिवारी ने भी बंदोबस्ती कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाई।