आदर्श बने एक्सटर्नल सेक्शन ऑफिसर, देश में ग्यारहवां स्थान लाकर माता-पिता व गांव का नाम किया रौशन

पश्चिमी चंपारण बेतिया

Bettiah, Awadhesh Kumar Sharma: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत लौरिया प्रखंड के बहुवरवा पंचायत के नोनीपाकड गांव के लाल आदर्श ने एससी सीजीएल का परीक्षा पास कर पुरे देश में ग्यारहवां स्थान प्राप्त कर बना एक्सटर्नल सेक्शन ऑफिसर। आदर्श के पैतृक गांव में बधाई देने वाले लोगों का लगा रहा तांता। साधारण किसान परिवार में जन्मे आदर्श के दादा स्वामी नाथ पांडेय सेवानिवृत्त शिक्षक है। आदर्श के पिता एक साधारण किसान है जबकि माता गृहणी है।

आदर्श की प्रारंभिक शिक्षा गांव से हुई। उनकी पढ़ाई संत जेवियर तथा दिल्ली में हुई। आदर्श के माता-पिता ने बताया की काफी संघर्ष के बाद आदर्श को पढ़ाया गया है। आदर्श अपनी सफलता का श्रेय माता पिता दादा दादी एवं गुरु जनों को दिया है ।

आदर्श को बधाई देने वालों में मुखिया प्रतिनिधि दीपु तिवारी सहित गांव के अन्य लोग उपस्थित रहे। आदर्श दो भाईयों एवं एक बहन में दुसरे नंबर पर है। आदर्श के दादा स्वामी नाथ पांडेय ने रुआंसे शब्द में कहा बबुआ के अफसर बन जाने से हमलोग को काफी गौरवान्वित हैं।