DESK : मोकामा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती पटना के मीठापुर आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी में हो रही है। वहीं गोपालगंज वोट की गिनती थावे डायट केंद्र में की जा रही है। चुनाव परिणाम के बाद किसी तरह का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है। इधर चुनाव के नतीजे आने से पहले ही मोकामा के लिए पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने राजद को बधाई दी है। उन्होंने इसे लेकर ट्वीट किया है और जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी है।
मतगणना से पहले गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी मतगणना केंद्र पहुंचे और व्यवस्था की जांच की.एंट्रा से पहले उन्होंने खुद मेटल डिटेक्टर से अपनी जांच करवाई। दोनों मतगणना केंद्र पर प्रशासनिक तैयारी के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गोपालगंज में 24 राउंड में मतगणना होगी।
गोपालगंज में बीजेपी जीत की ओर
गोपालगंज मतगणना 23वें राउंड में बीजेपी आगे। लगभग 2281 वोटों से बीजेपी आगे है। लगभग बीजेपी ने गोपालगंज सीट अपने नाम कर ली है।
BJP – 68554
RJD – 66273