Kanpur, Beforeprint : गोपाल जी मंडल के बैनर तले रविवार को भगवान जगन्नाथ की डोली यात्रा निकाली गई। भगवान जगन्नाथ की जयकारों के बीच श्रद्धालुओं में डोली पर कंधा लगाने की होड़ रही। गाजे-बाजे की गूंज के बीच भक्त भजनों पर झूमते रहे। धनकुट्टी स्थित श्री ओमर वैश्य पुस्तकालय से डोली यात्रा धूमधाम से निकली।
भगवान श्री जगन्नाथ, सुभद्रा व बलदाऊ की पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई। नगर भ्रमण को निकले भगवान की जगह-जगह आरती उतारी गई। भक्तों ने डोली यात्रा पर फूल बरसाए। यात्रा कलक्टर गंज, शक्कर पट्टी, नयागंज, बिरहाना रोड वह फूलबाग होते हुए उत्सव गेस्ट हाउस पहुंची। यहां पर भगवान की पूजा-अर्चना के बाद भंडारा किया गया।
यह भी पढ़े…