Champaran : इंदौर में शटर काट कर चोरी की गई 425 घड़ियों को मोतिहारी पुलिस ने किया बरामद, एक गिरफ्तारी

मोतिहारी

Motihari, Rajan Dwivedi: मोतिहारी पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में घोड़ासहन थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश के इंदौर से दुकान का शटर काटकर टाइटन एवं अन्य कंपनियों की चोटी की गई घड़ी एवं 20,000 नकद चोरी मामले का सफल पटाक्षेप किया है। साथ ही, घटना में शामिल एक अभियुक्त की भी गिरफ्तारी की गई है। इस संबंध में एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि सिकरहना एंसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में घोड़ासहन थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा एवं अन्य पुलिस बल ने एक अभियुक्त नौशाद आलम को गिरफ्तार कर चोरी के इस महत्वपूर्ण अपराध का सफल पटाक्षेप किया है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर अन्य संलिप्त अपराधियों के संबंध में छापामारी जारी है।

बता दें कि बीते 31 अगस्त को मध्य प्रदेश के इंदौर जिला के मल्हारगंज के कृष्णा वाच एंड कंपनी नामक दुकान का शटर काट कर टाइटन एवं विभिन्न कंपनियों की चोरी करते हुए दुकान में रखे बीस हजार रुपए चुरा लिया गया था। इधर, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी श्रीपुर चौक पर नौशाद आलम नाम का व्यक्ति काफी संख्या में घड़ियां बेंच रहा है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौशाद आलम को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर 425 घड़ियां बरामद कर लिया है। गिरफ्तार नौशाद पूर्वी चंपारण के झरोखर थाना क्षेत्र स्थित विशुनपुर मुस्लिम टोला निवासी बताया गया है।