Sitamarhi/Ravishankar singh: रीगा चीनी मिल किसान-कामगार पंचायत के बैनर तले किसान,मजदूर, राजनीतिक कार्यकर्ता,समाजसेवी,ट्रेड यूनियन संगठन के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक में रीगा चीनी मिल चालू कराने हेतू सीएम द्वारा सीधा हस्तक्षेप की मांग को लेकर 29नवम्बर को समाहरणालय पर विशाल धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया।संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा कार्यालय में मोर्चा के जिलाध्यक्ष जलंधर यदुबंशी की अध्यक्षता में आहूत बैठक मे किसानो,मजदूरों सभी राजनीतिक दलो के नेताओं,सीतामढी तथा शिवहर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों,किसान-मजदूर संगठनो,सामाजिक संगठनो से उक्त धरना-प्रदर्शन मे शामिल होकर रीगा चीनी मिल चालू कराने के पक्ष में समर्थन देने की अपील की गई।धरना से पूर्व जिले के एकमात्र उद्योग रीगा चीनी मिल को चालू कराने तथा ओमप्रकाश धानुका के षडयंत्र से रीगा चीनी मिल को मुक्त कराने,एनसीएलटी से किसी मिल चलाने वाले सक्षम उद्योगपति को मिल दिलाने तथा मिल चलाने में सहयोग काआश्वासन देने,किसान-कामगारों के बकाये करीब 75करोड तथा केसीसी किसानो को ‘नो ड्यूज’ दिलाने के सवाल पर सीएम तथा डीएम को पुन:त्राहिमाम संदेश भेजा जायगा।
बैठक में सीतामढी तथा शिवहर जिले के किसानो से भारी संख्या मे 29नवम्बर को 11बजे तक डूमरा समाहरणालय पर पहुंचने की अपील की गई।इससे पहले विभिन्न प्रखण्डो तथा तौल केन्द्रों पर भी किसान नेताओ द्वारा संपर्क तथा नुक्कड सभा आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक को मोर्चा के उतर बिहार के अध्यक्ष डा आनन्द किशोर,भाकपा जिला सचिव तथा किसान सभा के अध्यक्ष जयप्रकाश राय,माकपा के जिला सचिव देवेन्द्र यादव किसान सभा के सुरेश बैठा, ट्रेड यूनियन लीडर दिनेशचन्द्र द्विवेदी,रीगा चीनी मिल मजदूर सभा के सचिव अशोक कुमार सिंह,रीगा चीनी मिल वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रामनन्दन ठाकुर सचिव मनोज कुमार,अरूण कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, नवीन ठाकुर,कृष्ण कुमार पूर्वे,पीयूसीएल के जिलाध्यक्ष रामप्रमोद मिश्र,आप नेता उमेश कुमार सिंह,भिखारी शर्मा,अजय कुशवाहा,किसान नेता मो अकबर,मोर्चा नेता नन्दकिशोर मंडल,अशोक कुमार,मोर्चा के बाजपट्टी अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा,लोरिक राय,सुधीर कुमार सहित अन्य विभिन्न संगठनो के नेताओं ने किसान-मजदूरों से संघर्ष को तेज करने की अपील की।