Kanpur : खोदाई के दौरान तीन शिवलिंग मिलने की खबर से शिवभक्तों ने लगाए हर-हर महादेव के उदघोष

कानपुर

Kanpur : सेंट्रल रेलवे स्टेशन के कैंट साइड में एक निर्माण कार्य के दौरान खोदाई में तीन शिवलिंग मिले हैं। इस दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसे देखकर मौके पर लोगों की भारी भीड एकत्रित हो गयी। शिवलिंग पाने की खबर पर वहां भीड़ जुट गई और हर-हर महादेव के जयघोष के नारे लगाने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और खुदाई का काम बंद करा दिया गया। पूरे क्षेत्र की बैरिकेडिंग करा दी गई। खुदाई कर रहे मजदूरों ने दावा किया कि एक शिवलिंग पर नाग-नागिन लिपटे थे, जो बाद में कहीं चले गए। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइड GRP थाने के पीछे रेलवे कुछ निर्माण कार्य करा रहा है। इस वक्त वहां खुदाई का काम चल रहा है। हर दिन की तरह मंगलवार सुबह कुल 9 मजदूर प्लेटफार्म से लगभग 7 फीट गहराई पर खुदाई कर रहे थे। वहां पर एक सुपरवाइजर भी था।

तभी उन्हें मिट्टी में धंसा एक शिवलिंग दिखा। इसकी जानकारी ठेकेदार को दी गई। इस पर और खुदाई की गई तो कुछ ही दूरी पर दो और शिवलिंग मिले। यह देख ठेकेदार ने रेलवे अफसरों को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही वहां भीड़ लग गई। करीब 50 लोग वहां पर जमा हो गए। लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे। इस दौरान जानकारी मिलने पर GRP और थाना पुलिस के अफसर भी पहुंच गए। तुरंत रेलवे और ठेकेदार से कहकर खुदाई का काम बंद कराया।

साथ ही तीनों शिवलिंगों को वहीं सुरक्षित रखते हुए इलाके को बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया। लोगों का कहना है कि शायद वहां कभी शिव मंदिर रहा होगा, लेकिन बाद में उसे तोड़कर निर्माण करा दिया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और पुरातत्व विभाग को भी सूचना दी गई है। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा गया है। पुरातत्व विभाग को भी पत्र लिखकर विशेषज्ञों से जांच कराई जाएगी।