सुबह-सुबह फुलवारी में बच्चों को स्कूल ले जा रहा स्कूली वैन ने मजदूर को कुचला, मौके पर मजदूर की हो गई मौत

फ़ुलवारी शरीफ

धक्का मारकर भागने के क्रम में तार के पेड़ से टकराई स्कूली वैन, खाई में गिरने से बच गया स्कूली वाहन
दो घंटे सड़क जाम, नौसिखुआ चालको पर लगाम लगाने की मांग

Phulwari Sharif : पटना के फुलवारी शरीफ स्थित धुपारचक गांव में बुधवार की सुबह सुबह बच्चों को स्कूल पहुंचाने जा रहे स्कूली वैन गाड़ी ने सड़क पार कर रहे मजदूर को कुचल डाला। इस हादसे में मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस बीच स्कूली वैन एक ताड़ के पेड़ से जाकर टकरा गई और अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में गिरने से बाल-बाल बच गया जिससे स्कूल वैन में सवार लगभग एक दर्जन से अधिक बच्चे बाल-बाल बच गए।मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने किसी तरह स्कूली वाहन का शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। घटना के बाद स्कूली वैन का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।वही इस हादसे में मृतक मजदूर की शिनाख्त धुपार चक गांव निवासी स्वर्गीय गुलाब राय के बेटे अशोक राय के रूप में होते ही परिवार वालों में रोना पीटना मच गया। रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जहां से उन्हें बताया गया कि गंभीर हालत में अशोक राय को एम्स ले जाया गया है। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब 2 घंटे तक सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। काफी देर बाद फुलवारी शरीफ के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मजदूर की मौत पर मुआवजा स्वरूप ₹ 20,000 का चेक प्रदान किया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया।

गांव के ही एक समाजसेवी ने बताया कि स्कूली वैन का ड्राइवर कोई नवसीखुआ लड़का था। इस बीच जैसे ही स्कूली वैन धुपार चक गांव के नजदीक पहुंचा वहां सड़क पार कर रहे मजदूर अशोक राय ( 46 वर्ष ) को कुचलते हुए तेजी से भागने का प्रयास किया। तेजी से भागने के क्रम में गाड़ी अनियंत्रित हो गया और एक पेड़ से जा टकराई और फिर ताड़ के पेड़ में गाड़ी अटक गया। अगर ताड़ के पेड़ से टकराकर स्कूलों में नहीं रुकता तो स्कूली बच्चों से भरी वैन गहरे खड्डे में गिर जाता।

स्कूली वैन में एक निजी स्कूल के लगभग 1 दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे। घटना के बाद बच्चे गाड़ी के अंदर ही चीखने चिल्लाने लगे। मैजिक गाड़ी का शीशा तोड़कर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। उधर एम्स अस्पताल में जख्मी अशोक राय को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए। घटना की सूचना मिलते ही थाना और प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार मौके पर पहुंचकर मजदूर को तत्काल सहायता स्वरूप ₹20,000 का चेक प्रदान किया। जानीपुर थाना अध्यक्ष उत्तम कुमार लाल ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया गया है। वहीं स्कूली वैन के फरार चालक की गिरफ्तारी की जाएगी और नियमानुसार मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाया जाएगा ।