DESK : पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल में जगह बना ली है. पाकिस्तान ने सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 153 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में पाक ने 3 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. पाक के लिए मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने शानदार प्रदर्शन किया. इन दोनों ने अर्धशतक जड़े. जबकि शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट लिए. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल ने नाबाद अर्धशतक लगाया.
न्यूजीलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम के लिए बाबर और रिजवान ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने 19.1 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. टीम की खतरनाक शुरुआत रही. कप्तान बाबर और रिजवान के बीच शतकीय साझेदारी हुई. इसके बाद बाबर 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए. रिजवान ने भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. रिजवान की इस पारी में 5 चौके शामिल रहे. मोहम्मद हारिस 26 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया.
न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट झटके. उन्होंने रिजवान और बाबर को पवेलियन भेजा. बोल्ट ने 4 ओवरों में 33 रन दिए. लॉकी फर्ग्यूसन ने 4 ओवरों में 37 रन दिए. ईश सोढी ने 4 ओवरों में 26 रन दिए.
न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए. इस दौरान डेरिल मिशेल ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 53 रन बनाए. मिशेल की इस पारी में 3 चौके और एक छक्का शामिल रहा. कप्तान केन विलियमसन ने 46 रन बनाए. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. ओपनर कॉनवे ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 21 रनों की पारी खेली. ग्लैन फिलिप्स 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट लिए. नवाज को भी एक सफलता हाथ लगी. उन्होंने 2 ओवरों में 12 रन दिए. नसीम शाह को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी. उन्होंने 4 ओवरों में 30 रन दिए. हारिस रउफ ने 4 ओवरों में 32 रन दिए. शादाब खान ने 4 ओवरों में 33 रन दिए.