डुमरांव स्थित कृषि कालेज मे 11 नवम्बर को आयोजित किसान सम्मेलन में कुलपति डा.अरूण कुमार संग नए कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत करेगें शिरकत
Buxar, Vikrant : खुशखबरी अब किसानो के लिए पराली बनेगा कमाई का जरिया। पराली से बायोमास जैव ईंधन बनाया जाएगा। केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय ने कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रो में बायोमास का उपयोग पर नेशनल मिशन स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसके पहले केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय किसानों को जागरूक करने का निर्णय लेते हुए एनपीटीआई को किसानों के बीच जागरूकता अभियान चलाए जाने की जिम्मेवारी दी है। इसी कड़ी में एनटीपीआई द्वारा डुमरांव स्थित वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज में 11 नवम्बर शुक्रवार को आयोजित किसान सम्मेलन में कुलपति डा.अरूण कुमार संग सूबे के नए कृषि मंत्री कुमार सर्वजी भाग लेने पंहुचेगें।वहां सबसे पहले कुलपति संग कृषि मंत्री कृषि कालेज परिसर में दो बड़े नव निर्मित भवन का उद्घाटन करेगें।
बाद में पराली से जैव ईंधन बनाए जाने की योजना को साकार करने की दिशा में एनटीपीआई द्वारा पहली बार आयोजित किसान जागरूकता सम्मेलन सह कार्यशाला का उद्घाटन कुलपति संग कृषि मंत्री करेगंें।इस कार्यक्रम को लेकर कालेज प्रबंधन सभा हाल बहुद्येशीय भवन को संवारने व सजाने के आलावे कालेज परिसर की साफ सफाई व्यवस्था में बुधवार को जुटा रहा। कृषि कालेज के प्राचार्य डा.रियाज अहमद ने बताया कि मूलतः नेशनल विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान,
(एनपीटीआई) पूर्वी क्षेत्र,दुर्गापुर के सौजन्य से कालेज प्रांगण में किसान जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। विद्युत मंत्रालय कोयला के अभाव को देखते हुए निकट भविष्य में कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रो में बायोमेस जैव ईंधन का उपयोग करने पर एक महत्वपूर्ण योजना बनाई है। इस योजना को धरातल पर उतारने से पहले किसानों को जागरूक करने का निर्णय लिया है।