पूर्णिया:-09 नवम्बर(राजेश कुमार झा)। नक्शा पास नहीं हुआ तो खुद ही खड़ी कर दी बहुमंजिला इमारत.नगर निगम ने सिखाया कानून का पाठ और 10 लाख रुपये जुर्माने का साथ सील कर दी पूरी इमारत.कानून को अपनी जेब मे रखकर चलने वालों के लिये बुरी खबर.क्योंकि नगर निगम पूर्णिया ने सभी बड़े रसूखदारों को ये सबक तो सीखा ही दिया कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते है.
देर हो सकती है, लेकिन अंधेर नहीं.बताते चलें कि शहर के बड़े बिल्डर्स और रसूखदार लोगों को इस बात का घमंड हो गया कि पैसे से सब कुछ खरीदा जा सकता है.इसलिए जितना गलत करना हो करो,बाद में जो होगा देखा जाएगा.बाद में कभी मामला अगर गड़बड़ायेगा तो पैसा फेंककर गलत को सही करवा दिया जाएगा.
लेकिन इन रसूखदारों ने सपने में भी कभी ऐसा नहीं सोचा होगा कि करोड़ों रुपये की बिल्डिंग भी कभी सील हो सकता है.बताते चलें कि बिना नक्शा पास किये और नक्शे के अनुरूप काम नहीं करने के एवज में नगर निगम पूर्णिया ने चार बड़े बिल्र्डर्स की बहुमंजिला इमारत को सील करने के आदेश देते हए भारी जुर्माना भी लगाया है.
जिनमें अरविंद कुमार भोला,संजय कुमार केसरी,हरिशंकर सिंह एवं अवनीश कुमार की इमारत पर भारी जुर्माने का साथ सील करने के आदेश जारी कर दिए है.इसके अलावे रमेश अग्रवाल की पूरी बिल्डिंग को सील करते हुए 10 लाख रुपया जुर्माना लगा दिया गया है.सील होने के बाद स्थानीय दुकानदारों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.दुकानदारों ने कहा कि लड़ाई आगे भी जारी रहेगी.