Kaimur : ट्रेन की चपेट में आने से एक गड़रिया सहित 50 से अधिक भेड़ों की मौत

कैमूर

Saurabh Singh : बिहार के कैमूर में अहले सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. ट्रेन की चपेट में आने से एक गड़रिया सहित 50 से अधिक भेड़ों की मौत हो गई. हादसा भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर पूर्व पटना मोड़ के पास गुरुवार की सुबह चार बजे हुआ. तेज रफ्तार ट्रेन से कटकर सभी की मौत हो गई. हादसे के बाद सुबह लोगों ने रेलवे ट्रैक को खून से लथपथ देखा तो पुलिस को सूचना दी.

मृतक गडरिया रोहतास के करगहर थाना क्षेत्र के अररुआ गांव का अवधेश पाल है. वो उत्तर प्रदेश के जौनपुर से अपनी भेड़ों को लेकर रेलवे ट्रैक के मार्ग अपने गांव करगहर थाना क्षेत्र के अररूआ आ रहा था. सुबह चार बजे ट्रैक किनारे चल रही भेड़ों का झुंड अचानक रेलवे ट्रैक पर चला गया और पूरब की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेन इन भेड़ों को रौंदते हुए निकल गई. इस घटना के बाद पूरी तरह रेलवे ट्रैक खून से लाल हो गया. जब सुबह लोग टहलने आए तो एक व्यक्ति की लाश और भेड़ों को देखा.

तुरंत इसकी सूचना रेलवे स्टेशन के साथ स्थानीय थाने को दी गई. देखते ही वहां स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना की सूचना परिजनों को पुलिस द्वारा देने पर घटनास्थल पर पहुंच चुके थे. स्थानीय अखिलेश सिंह ने कहा कि जब वह सुबह टहलने गए तो काफी सारी भेड़ रेल ट्रैक पर पड़ी हुई दिखी. रेल ट्रैक खून से लथपथ था और वहीं कुछ दूरी पर एक व्यक्ति का शव भी पड़ा था.

मौके पर पहुंचे मोहनिया थाना के एएसआई भास्कर यादव ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी कि पटना मोड़ के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक गडरिया और 50 से अधिक भेड़ों की मौत हुई है. मृतक की पहचान कर ली है. उनके परिजन पहुंच गए आगे की कार्रवाई की जा रही है.