सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी के विवाद पर पार्टी खुल कर आयी सामने, अखिलेश ने बनाई जांच कमेटी

कानपुर ट्रेंडिंग

Kanpur, Beforeprint : सीसामऊ से सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी पर दर्ज हुई FIR पर दस विधायकों सहित 11 सदस्यों की एक टीम जांच करने कानपुर आएगी। विधायक मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में 12 नवम्बर को जांच टीम पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट पार्टी मुखिया अखिलेश यादव को सौपेगी।

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की कार्रवाई से पार्टी नेताओं में आक्रोश है। सपा नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने कहा कि पुलिस की एकतरफा कार्यवाही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध महात्मा गांधी की राह पर चलते हुए सत्याग्रह आंदोलन की तरह किया जाएगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल कानपुर भेजनें का निर्णय लिया है। जिसका नेतृत्व सपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक मनोज पाण्डेय करेंगे। यह दल 12 नवम्बर को कानपुर घटनास्थल पर भी जायेगा। मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच भी करेंगा। जांच के बाद प्रतिनिधि मण्डल कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से मुलाकात करेगा।

इस प्रतिनिधि मण्डल में विधायक डॉ0 मनोज पाण्डेय जो कि मुख्य सचेतक विधान सभा भी है। उनके साथ नौ और विधायक रहेंगे। जिनमें विशम्भर सिंह यादव, अमिताभ बाजपेयी, डॉ0 आर0के0 वर्मा, ब्रजेश कठेरिया, विनोद चतुर्वेदी, अनिल प्रधान, मो0 हसन ‘रूमी‘, गौरव रावत, अरमान खान रहेंगे। इस जांच दल के साथ सपा नगर अध्यक्ष डॉ0 इमरान भी रहेंगे।

पार्टी अध्यक्ष डॉ. इमरान ने कहा कि 4 बार के विधायक पर FIR बदले कि भावना से की गई है। विधायक की अनुपस्तिथि में रात में केस दर्ज किया गया है। एक जनप्रतिनिधि की गिरफ्तारी के लिए रात के 3 बजे कई थानों की फोर्स उनके घर को घेरती है। जैसे विधायक ना होकर वह कोई मोस्ट वांटेड अपराधी हो। उन्होंने कहा पुलिस कि इतनी सक्रियता सिर्फ विपक्ष के नेताओं के लिए है। साफ तौर ओर देखा जा सकता है कि सपा विधायक का उत्पीड़न किया जा रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।