Kanpur, Beforeprint : बुधवार को अग्निवीर भर्ती परीक्षा में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। रुपए लेकर फिजिकल परीक्षा में पास कराने के लिए ठेका लेकर दूसरे की जगह पहुंचा था, लेकिन बायोमीट्रिक के दौरान शातिर युवक पकड़ गया। पुलिस ने शातिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
अर्मापुर में अग्निवीर भर्ती चल रही है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के अमौर नरवल निवासी आकाश के दस्तावेजों की जांच और बायोमीट्रिक के दौरान फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि उसका असली नाम आबिद खान है। वह मूल रूप से दुधिना अलीगढ़ का रहने वाला है। आकाश से 1 लाख रुपए में फिजिकल परीक्षा पास कराने का ठेका लेकर उसकी जगह पर फिजिकल देने पहुंचा था। लेकिन इससे पहले ही वह बायोमीट्रिक में सेना के जवानों ने दबोच लिया। यह जानकारी एसीपी नजीराबाद संतोष सिंह ने दी।
एसीपी ने बताया कि कर्नल डायरेक्टर रिक्रूटिंग की तहरीर पर आरोपी आबिद खान के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल समेत अन्य धाराओं में अर्मापुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। जांच के बाद उसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। गुरुवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े..