इस्लामिया टीचर्स ट्रेंनिंग बी०एड० कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर कार्यक्रम

फ़ुलवारी शरीफ

शिक्षा के द्वारा ही आता व्यक्तित्व में निखार

Phulwari Sharif, Ajit : इस्लामिया टी०टी० (बी०एड०) कॉलेज, में शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का आगाज किया गया। दीप प्रज्ज्वलित इस्लामिया ग्रूप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स के चेयरमैन, हाजी खुर्शीद हसन, एदारा फलाहुल मुस्लेमीन के अध्यक्ष इफतेखार अहमद निजामी, कॉलेज के प्राचार्य डॉ० आर०के० अरूण एवं वरीय व्याख्याता डॉ0 मंजुला, कैसर खान ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मौलाना अबुल कलाम आजाद के व्यक्तित्व एवं कृतत्व पर विद्वान प्राध्यापकों ने अपना-अपना विचार प्रकट किया।

छात्राध्यापक, प्रिया भारती, अर्पिता, समरीन बानो, रिचा, अर्चना रूपेश एवं अविनाश ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के शिक्षा में योगदान पर अपना-अपना विचार व्यक्त किया। साथ ही साथ महाविद्यालय के सदस्य मो0 सरफराज, रिजवानुल हक खान, एहतेशाम अहमद निजामी एवं अनसार अहमद ने भी कलाम साहब के योगदान पर अपना विचार प्रकट किया। प्राचार्य आर0के0 अरूण ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि शिक्षा के द्वारा ही व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार आता है और उसका सर्वांगीण विकास होता है।