Muzaffarpur : वरीय शिक्षकों का चार बैचों में प्रशिक्षण

मुजफ्फरपुर

एडवाइस बनाकर भुगतान कैसे करें इस विषय पर प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण की हुई शुरुआत

Muzaffarpur/Befoteprint : जिले के बोचहा प्रखंड क्षेत्र के पारस नाथ उच्च विद्यालय, बोचहा के सभागार में एक दिवसीय पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से एडवाइस बना कर भुगतान की प्रक्रिया का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखण्ड अंतर्गत सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों प्रभारी प्रधानाध्यापकों एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सचिवों तथा माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं वरीय शिक्षकों को चार बैचों में प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षक के रूप में लेखा पदाधिकारी बिहार शिक्षा परियोजना मुजफ्फरपुर पंकज कुमार सिन्हा एवं लेखा सहायक अमित कुमार उपस्थित थे, प्रशिक्षण की अध्यक्षता प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अरविन्द कुमार ने की, प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल संचालन प्रखण्ड लेखापाल, राजीव रंजन ने किया।

प्रशिक्षण का उदघाटन लेखा पदाधिकारी पंकज कुमार सिन्हा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार, लेखा सहायक राजीव रंजन, शिक्षक श्रीनारायण सहनी, शशि सिधेश्वर यादव, डीडीओ सोनेलाल पासवान ने दीप प्रज्जवलीत कर किया. पीएफएमएस के माध्यम से सभी राशि का व्यय ऑनलाईन किया जाएगा।