सदन में उठाए गए प्रश्नों के जवाब तैयार करने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों संग की जूम मीटिंग
Motihari/Rajan Dwivedi : मोतिहारी एसपी डॉ कुमार आशीष ने आज जूम मीटिंग के माध्यम से संबंधित सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ एससी/एसटी के सभी कांडों की गहन समीक्षा करते हुए शीघ्र निष्पादन को लेकर निर्देश दिए। बता दें कि मोतिहारी एसपी के नेतृत्व में जिला पुलिस समाज के कमजोर वर्गों के विरुद्ध दर्ज कांडों की प्राथमिकता के आधार पर अनुसंधान और निष्पादन कर रही है। वहीं धरातल पर एससी व एसटी अधिनियम के मामलों की स्थिति से अवगत होने को लेकर आज एसपी ने जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों सभी अंचल निरीक्षकों एवं सभी थानाध्यक्षों के साथ जूम ऐप पर ऑनलाइन समीक्षा बैठक की। इस बैठक में अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के तहत दर्ज कांडों की गहन समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को इन कांडों में लंबित वारंट, इश्तहार और कुर्की का अगले 7 दिनों में निष्पादन का निर्देश दिया।
साथ ही इन कांडों का विधिक प्रावधानों के तहत 60 दिनों के अंदर निष्पादन का सख्त निर्देश दिया। वहीं आज की समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ने संसद के दोनों सदनों एवं विधानमंडल में पूछे जाने वाले सदस्यों के प्रश्नों से संबंधित कांडों की गहन समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक ने निष्पादन योग्य कांडों में शीघ्र आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया। साथ ही, कांडों में अनुसंधान के लंबित बिंदुओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
एसपी ने उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को कांड निष्पादन का लक्ष्य और बढ़ाते हुए प्रतिवेदित कांडों की संख्या का कम-से-कम डेढ़ गुना करने का लक्ष्य दिया। साथ ही थानों में पदस्थापित किसी भी अनुसंधानकर्ता के द्वारा 5 या 5 से ज्यादा कांडों के निष्पादन करने पर उनको समुचित प्रोत्साहन के लिए 2,000 रुपए के पुरस्कार की घोषणा किए।
वहीं एसपी ने बालू के अवैध खनन के विरुद्ध प्राप्त आसूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया ।