Biharsharif/Avinash pandey: राजगीर थाने की पुलिस ने रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय गिरोह के दो अपराधी को हथियार एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों अपराधी एक ब्रांडेड कंपनी के गोदाम में भीषण चोरी करने की नियत से हथियार कारतूस सहित अन्य सामान के साथ निकले थे। जिसकी गुप्त सूचना इंस्पेक्टर सह राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद को लगी। सूचना के तत्काल बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को देते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयासरत हो गए। रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राजगीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने उक्त बातों की जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि राजगीर की ओर आने वाली सभी सड़कों पर वाहन चेकिंग लगाया गया। राजगीर छबीलापुर रोड में गश्ती पदाधिकारी द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था।
उसी क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी पुलिस की चेकिंग देखकर भागने लगे। पुलिस के द्वारा खदेड़ कर दो अपराधी को पकड़ लिया गया। जबकि तीसरा भागने में सफल रहा। अपराधियों से पूछताछ के क्रम में पुलिस को यह जानकारी मिली की 12 नवंबर 2022 को सिलाव में स्थित अमेजन के गोदाम में सभी चोरी करने गये थे,जहां पुलिस को देखकर सभी भाग गए। रविवार को फिर से सभी चोरी की नियत से बाइक पर सवार होकर जा रहे थे।
पुलिस ने अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल 8 जिंदा कारतूस 3 एंड्राइड मोबाइल फोन, ताला तोड़ने में उपयोग किए जाने वाला लोहे का स्टील रड, एक पेचकस, स्टील का रिंग एवं एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के प्रभु बीघा गांव निवासी मिथिला चौहान के 35 वर्षीय पुत्र छोटू चौहान एवं छबीलापुर थाना क्षेत्र के बढ़हरि गांव निवासी उमेश प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार शामिल हैं।