टायर स्क्रैप में लगी आग, कोई हताहत नहीं, अग्निशमन विभाग की मदद से पाया गया आग पर काबू

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) पुराने और बेकार टायरों के गोदाम में भीषण आग लग जाने से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। आग इतनी भयावह थी कि अग्निशमन विभाग की कई टीमों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि पुराने टायरों के अलावा अन्य कोई सामान की क्षति नहीं हुई लेकिन आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और हजारों लोग जमा हो गए।

असामाजिक तत्वों द्वारा अंजाम दिया जाना बताया जा रहा है। घटना शहर के भदौनी इलाके की है जहां एनएच 31 से सटे टायर के स्क्रैप में अचानक आग लग गई। धुए का भयंकर गुब्बार और आग की ऊंची लपटें निकलनी शुरू हुई तो मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि भदौनी निवासी मो.गुलजार पुराने टायर का कारोवार करता है। वह बराबर टायर के क्राफ्ट को एनएच-31 से सटे सड़क किनारे रखता था।

अचानक टायर स्क्रैप के ढेर में अचानक आग लग गई। जहां टायर स्क्रैप में आग लगी वहां रिहायशी इलाका है। सूचना के काफी देर बाद अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची तो लोगों ने नाराजगी व्यक्त की। अग्निशमन विभाग की टीम नहीं हालात को नियंत्रित किया और आग पर काबू पाया। जब आग लगी की घटना तेज हुई तो वाहन चालक ठिठक गए। आसपास के सैकड़ों लोग एनएच पर खड़ा हो गए।