Awadhesh Kumar Sharma: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बेतिया पुलिस के मझौलिया थाना क्षेत्र में बुधवार को मझौलिया थाना पुलिस ने न्यायालय के दो गैर जमानतीय वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। उपर्युक्त जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि उन्हें न्यायालय को सौंप दिया गया है।उन्होने बताया कि जे.एम.प्रथम श्रेणी बेतिया मंजूर आलम के न्यायालय के टी आर न.386/22 गैर जमानतीय वारंटी अभियुक्त मुनीलाल साह पिता स्व.योगेंद्र साह, महनवा वार्ड न.14, जे.एम. प्रथम श्रेणी बेतिया मिथुन रानी के न्यायालय के टी.आर. नंबर 86/21 के गैर जमानतीय वारंटी अभियुक्त गयासुद्दीन मिया पिता अब्दुल करीम साकिन महावा वार्ड न.15 को मेडिकल जाँचो उपरांत न्यायालय को सौंप दिया गया है।