बहुत जल्द वेंडिंग ज़ोन का होगा निर्माण, लॉटरी के तहत मिलेगी जगह…पढ़ें पूरी खबर
Rajesh Kumar Jha: जिला प्रशासन पूर्णिया द्वारा पूर्णिया शहरी क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराने का कार्यक्रम लागतार चलाया जा रहा है.आज मंगलवार को जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत के नेतृत्व में विकास बाजार से पॉलिटेक्निक कॉलेज पूर्णिया से मरंगा जाने वाली सड़क से अवैध रुप से सड़क के किनारे अस्थायी संरचना, जीर्ण शीर्ष वाहनों आदि के द्वारा अतिक्रमण किए जाने के कारण कार्रवाई अभियान के तौर पर की जा रही है. इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में नगर आयुक्त, नगर निगम पूर्णिया, उप विकास आयुक्त पूर्णिया, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, पूर्णिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, पूर्णिया, अंचल अधिकारी, पूर्णिया पूर्व, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पूर्णिया पूर्व,जिला परिवहन पदाधिकारी, पूर्णिया एवं सभी संबंधित पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया.
नगर आयुक्त,नगर निगम,पूर्णिया द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में ट्रेक्टर, जेसीबी एवं अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराया गया था.अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हेतु पर्याप्त संख्या मे पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी.जिला परिवहन पदाधिकारी, पूर्णिया द्वारा अवैध रुप से अतिक्रमित किए जाने वाले 26 वाहनों से कुल 227500.रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.
साथ ही साथ नगर निगम के द्वारा भी 71 लाख रूपये का जुर्माना वसूला गया है गया.जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.अतिक्रमण पर बिफोरप्रिन्ट से बात करते हुए जिलापदाधिकारी सुहर्ष भगत ने कहा कि अतिक्रमण के तहत हटाये गए सभी दुकानदारों के लिये वेंडिंग जोन बनाया जाएगा और लॉटरी के तहत सभी दुकानदारों को जगह दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पूरा शहर एक सिस्टम की तरह देखने को मिलेगा.