Bihar : कोहरे की आशंका में कई ट्रेने हो गईं रद्द, जानिए कौन कौन सी ट्रेनों पर लगा अल्प विराम

पटना

DESK : रेलवे ने कोहरे की आशंका को देखते हुए जमालपुर रेल डिवीजन से होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद कर दिया है। इसके साथ दो एसी ट्रेनों का परिचालन अवधि में भी बदलाव किया है। रेलवे ने दो जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। यह ट्रेनें दिसंबर से लेकर फरवरी माह तक रद्द रहेगी। नई सूचना के तहत अप लाइन की मालदा टाउन फरका एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक नहीं चलेगी। डाउन रूट पर दिल्ली से एक दिसंबर से 26 फरवरी तक रद रहेगी। वहीं, हफ्ते में एक दिन जमालपुर के रास्ते चल रही कामख्या-गया एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी और गया से कामख्या के बीच छह दिसंबर से 28 फरवरी तक नहीं चलेगी।

जमालपुर से होते हुए भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी पहली दिसंबर से 28 फरवरी के बीच मंगलवार और गुरुवार को नहीं चलेगी। जबकि डाउन रूट पर विक्रमशिला एक्सप्रेस दो दिसंबर से पहली मार्च तक हर बुधवार और गुरुवार को नहीं चलेगी।

यानी कुल मिला कर विक्रमशिला एक्सप्रेस सप्ताह में पांच दिन ही चलेगी। रेलवे की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिन लोगों ने इन ट्रेनों में पहले से अपना आरक्षण करवा रखा है, उनको रद की गई ट्रेन के किराए का पूरा रिफंड मिलेगा। रेलवे आरक्षण करा चुके यात्रियों के मोबाइल पर एसएमएस भी भेजेगा।