Adarsh : लाला लाजपत राय के शहीद दिवस पर लोक सेवक मंडल के तत्वावधान में उन्हें श्रद्धांजलि देकर उन्हेर नमन किया गया। खलासी लाइन स्थित शास्त्री भवन में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और देश के प्रति उनके किए गए कार्यों की बखान किया। बता दें कि लाला राजपत राय का जन्म (28 जनवरी 1865 और निधन 17 नवंबर 1928 को हुआ था। श्रद्धांजलि सभा में कहा गया कि लाला राजपत राय देश के एक प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। उन्हें पंजाब केसरी भी कहा जाता है। अंग्रेजों की अर्थव्यवस्था के समानांतर लालाजी ने पंजाब नेशनल बैंक और लक्ष्मी बीमा कंपनी की स्थापना भी की थी। श्रद्धान्जमलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि लाला लाजपत राय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में गरम दल के तीन प्रमुख नेताओं में लाल-बाल-पाल में से एक लाला लाजपत राय थे। उन्होंने 1928 में साइमन कमीशन के विरुद्ध एक प्रदर्शन में हिस्सा लिया था।
इस दौरान लाठीचार्ज में वह बुरी तरह घायल हुए और 17 नवंबर 1928 को इनकी महान आत्मा ने पार्थिव देह त्याग दी। श्रद्धांजलि सभा में कहा गया कि लाला राजपत राय देश के एक प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। उन्हें पंजाब केसरी भी कहा जाता है। अंग्रेजों की अर्थव्यवस्था के समानांतर लालाजी ने पंजाब नेशनल बैंक और लक्ष्मी बीमा कंपनी की स्थापना भी की थी। वक्ताओं ने कहा कि लाला लाजपत राय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में गरम दल के तीन प्रमुख नेताओं में लाल-बाल-पाल में से एक लाला लाजपत राय थे। उन्होंने 1928 में साइमन कमीशन के विरुद्ध एक प्रदर्शन में हिस्सा लिया था।
इस दौरान लाठीचार्ज में वह बुरी तरह घायल हुए और 17 नवंबर 1928 को इनकी महान आत्मा ने पार्थिव देह त्याग दी। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने देश की आजादी में उनके योगदान को याद किया। सभा की अध्यक्षता लोक सेवक मंडल के उपाध्यक्ष रामकिशोर वाजपेयी और संचालन संस्था के महेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रो. शिवकुमार दीक्षित, दिशा संस्था के सदस्य राजू बाल्मीकि, छोटा भाई नरोन्हा, जगदम्बा भाई, सुरेश गुप्ता आदि ने श्रद्धांजलि दी।