Bihar : तेलंगाना और गुजरात High Court से जजों के तबादले पर बवाल, वकीलों ने काम बंद किया

गुजरात ट्रेंडिंग बिहार हैदराबाद /तेलंगाना

Patna, Beforeprint : तेलंगाना (Telengana) और गुजरात (Gujrat) हाईकोर्ट से दो जजों को पटना High Court में तबादले की खबर के बाद हंगामा मच गया है। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने इन दो जजों का पटना हाईकोर्ट तबादला करने का फैसला लिया है। इसकी वजह है कि सूबे के हाईकोर्ट में जजों के कई पद रिक्त हैं। लेकिन कॉलेजियम के इस फैसले के बाद तेलंगाना और गुजरात में वकीलों ने हंगामा खड़ा कर दिया।

कल यानी बुधवार को ही सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक हुई। इसमें तेलंगाना और गुजरात हाईकोर्ट के दो जजों का पटना तबादला करने का फैसला लिया गया था। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गुजरात हाईकोर्ट के जज निखिल एस कारियल और तेलंगाना हाईकोर्ट के जज ए। अभिषेक रेड्डी का पटना ट्रांसफर करने का फैसला लिया। इस पर दोनों राज्यों के वकीलों ने वहां हंगामा कर दिया।

गुजरात हाईकोर्ट में गुरुवार को हंगामा हुआ। गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसियेशन ने जज निखिल एस कारियल के पटना तबादले के खिलाफ अनिश्चितकाल तक काम के बहिष्कार का एलान कर दिया है। वकीलों के एक दल ने गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के कोर्ट में पहुंचकर मामले के खिलाफ अपना विरोध भी जताया। चीफ जस्टिस अरविंद कुमार ने अधिवक्ताओं से पूछा कि वे कोर्ट में क्यों जमा हुए हैं तो वकीलों ने कहा कि जस्टिस निखिल के डेमोक्रेसी की मृत्यु हुई है। वे उसका शोक मनाने आये हैं। गुजरात हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं का एक दल अब सीजेआई यानी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से मिलकर इस ट्रांसफर को रद्द करने की मांग करेगा।

तेलगांना हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसियेशन ने गुरुवार को आपात बैठक बुलायी। बैठक में ये प्रस्ताव पारित किया गया कि सारे वकील शुक्रवार और शनिवार को काम का बहिष्कार करेंगे। वकील तेलंगाना हाईकोर्ट के जस्टिस ए। अभिषेक रेड्डी के तबादले का विरोध कर रहे हैं। वकील जल्द ही फिर बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे।