बरामद मोबाइल से मिला शहर के कई चर्चित डॉक्टर एवं रसूखदारों का कॉल डिटेल्स.. पढ़ें पूरी खबर
Purnia, Rajesh Kumar Jha: तीन महीनों से पुलिस और मधनिषेध विभाग के नाक में दम करने वाला कुख्यात शराब तस्कर शुभम दास को दालकोला चेकपोस्ट से पास से गिरफ्तार कर लिया गया है.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मधनिषेध विभाग और पुलिस इस कुख्यात शराब तस्कर शुभम दास को गिरफ्तार करने के लिए पिछले तीन महीनों से पीछा कर रही थी.लेकिन हर बार ये चकमा देने में कामयाब हो जाता था.बताते चलें कि बीती रात तकरीबन 9 बजे के आसपास दालकोला चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक आल्टो कार को रोका गया.
रुकते के साथ ही हर बार की तरह इस बार भी मधनिषेध विभाग के अधिकारियों को चकमा देने की कोशिश की. लेकिन दालकोला चेकपोस्ट में तैनात प्रभारी विजय कांत ठाकुर ने इस कुख्यात शराब तस्कर की चालाकी को भांप कर कार की चेकिंग करने लगे.इतनी देर में चालाक तस्कर शुभम दास भागने की कोशिश करने लगा.लेकिन मधनिषेध विभाग के मुस्तैद जवानों ने कुख्यात शराब तस्कर को दबोच लिया.
उसके बाद जब अधिकारियों ने उससे नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम गलत बताया.थोड़ी देर छानबीन के बाद पता चला कि इसका नाम शुभम दास है.जिनकी तलाश पिछले तीन महीनों से हो रही थी.शुभम दास के पास से बरामद मोबाइल से शहर के कई चर्चित डॉक्टर एवं कई रसूखदारों के डिटेल्स मिले है.पूछताछ पर शुभम दास ने बताया कि ये सभी मेरे ग्राहक है.ये सभी लोग महंगी ब्रांडेड शराब मुझसे लेते है.