दुकानदारों ने कहा, निगम के आने से पहले ही भट्ठा बाजार होगा अतिक्रमण मुक्त…पढ़ें पूरी खबर
Purnia, Rajesh Kumar Jha: पिछले एक सप्ताह से नगर निगम क्षेत्र में चल रहा ऑपरेशन क्लीन ने शहर में रह रहे लोगों को ये बता दिया कि गलत तरीके से लोगों ने कितनी जमीन को अतिक्रमित कर शहर खूबसूरती को ही खराब किये हुए थे.साथ ही साथ अपराध को भी काफी बढ़ावा मिल रहा था.बताते चलें कि सरकारी जमीन को अतिक्रमित कर उस पर अपना अधिकार जमाने वालों को पूर्णिया नगर निगम ने सीधे बाहर का रास्ता दिखा दिया है.80 साल के बुजुर्ग श्याम पासवान कहते कि हमने इतना बड़ा अतिक्रमण जिले में पहली बार देख रहे है.जिससे शहर की खूबसूरती ही समाप्त हो गई थी.बताते चलें कि लोगों के दिमाग में ये बात घुसी हुई थी कि पैसे और रसूख के सहारे नगर निगम क्षेत्र की सरकारी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करो अपना धंधा चलाओ.
अगर कोई हटाने आएगा तो देखा जाएगा.मिली जानकारी के अनुसार शहर के कई क्षेत्रों में कुछ रसूखदार लोगों ने सरकारी जमीन पर ज़बरदस्ती कब्जा कर लोगों से रुपये लेकर जमीन बांटते थे और उनसे हर महीने रुपये वसूलते थे.इस तरह कई लोग सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लाखों रुपये की सम्पत्ति अर्जित कर ली है.लेकिन जिलापदाधिकारी सुहर्ष भगत और नगर आयुक्त आरिफ हसन ने ऑपरेशन क्लीन की शुरुआत की तो कई लोगों ने कहा कि ये गलत हो रहा है.
लेकिन लोगों को जब ये बात पता चली की शहर को अपराध मुक्त और सौंदर्यीकरण करना है तो इन अवैध कब्जाधारियों को हर हाल में हटाना ही होगा तो अब जनमानस भी जिला प्रशासन के साथ इस अतिक्रमण में खुद शामिल हो गए.आज इसका जीता-जागता उदाहरण भट्ठा बाजार के दुकानदारों ने दिया.जो नगर निगम की माइकिंग के बाद खुद ही पूरे बाजार को अतिक्रमण करने पर लग गए है.