Sasaram : कार ने साइकिल सवार को रौंदा, ट्रैक्टर में टक्कर मारी, एक की मौत

सासाराम

Sasaram, beforprint : नोखा थाना क्षेत्र के रंजीत सिह पेट्रोल पंप के पास एक कार की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत इलाज के दौरान हो गई घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कुदरा से बिक्रमगंज जा रही तेज गति की कार जो कि ट्रैक्टर से ओवरटेक करने में एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। उसके बाद ट्रैक्टर में कार ने टक्कर मारी ।यहां पर साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। इनका प्राथमिक इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करने के बाद सासाराम रेफर कर दिया गया। सासाराम में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक युवक नगर परिषद नोखा के शिवपुर गांव के कृष्ण मोहन सिह का 30 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार बताया जा रहा है। काफी तेज गति में थी कार। घटना स्थल पर कार से साइकिल से टक्कर के बाद साइकिल सवार कई फिट ऊपर उड़ गए नीचे गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए और कार एक ट्रेक्टर में टक्कर मारी कार में बैठे चालक और उन्हें अन्य सवार कार से उतर कर भाग निकले।

कार की सीट बेल्ट भी खुल गया । जब्त गाड़ी पूरी तरह से छति ग्रास्त हो गई। ग्रामीणों ने देखा तो नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए गए। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच करके कार को जब्त कर लिया और जांच में लग गई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कार को जप्त कर लिया गया। पत्नी सुनीता की रो रो कर बुरा हाल है। बार-बार एक ही बात कह रही हैं कि अब केकरा सहारे जियम ।रोते-रोते अचेत हो जा रही है। ग्रामीण उसे संभाल रहे हैं ।वही मृतक के पिता कृष्ण मोहन सिंह और माता कौशल्या देवी रो रो कर कह रही है के पुत्र पिता को कंधा देता है लेकिन यहां पर पिता पुत्र का कंधा दे रहा है। मृतक रंजीत कुमार के माता पिता और भाई की रो-रोकर के बुरा हाल है।

उनकी उनकी 2 साल की बेटी रिया कुमारी बार-बार पूछ रही है कि क्या हो गया है। क्यों सब रो रहे हैं। अबोध बालक को समझ मे नही आ रहा है कि क्या हो गया। बार-बार पूछती है पिताजी कब आएंगे और क्या हो गया है। ग्रामीण किसी तरीके से परिवार को संभाले हुए हैं। गांव का माहौल गमगीन हो गया है। मृतक रंजीत कुमार काफी मिलनसार था ग्रामीणों से बहुत प्यार करते थे। जो कि नोखा से बाजार से साइकिल से अपने गांव शिवपुरा रहे थे कि पेट्रोल पंप के पास कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ।