Nawada (Rabindra Nath Bhaiya) उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने कार्यालय प्रकोष्ठ में साप्ताहिक जनता दरबार आयोजित कर परीवादियों की समस्या को बड़े धैर्य से सुना और 43 आवेदनों को ऑनस्पॉट निष्पादन किया। जनता दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, परिवहन, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, नगर निगम, भूअर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आईसीडीएस आदि से संबंधित मामले आए। जनता दरबार में 86 आवेदन आये जिसमें से आधे से अधिक आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया।
जनता दरबार में ग्राम महेशपुर, पो0-बेलड़ के विन्दा देवी, पति पुना चैहान के द्वारा भूमि विवाद से संबंधित आवेदन दिया गया। शहबाज अख्तर ने भीम राव अम्बेदकर स्वयं सहायता समूह रोह को जन वितरण प्रणाली की दुकान निर्गत करने के संबंध में आवेदन दिया है जिसे जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जाॅच करने का निर्देष दिया गया।
अकबरपुर प्रखंड के ग्राम लोदीपुर, गोसाईं विगहा में चयनित शिक्षिका को चयन रद्द करने के संबंध में आवेदन दिया है, जिसको तत्काल आवश्यक कार्रवाई के लिए डीपीओ आईसीडीएस को भेजा गया। जगदीश यादव, ग्राम हसना ने फर्जी प्रमाण पत्र एवं किसी अन्य व्यक्ति के प्रमाण पत्र पर नौकरी करने के संबंध में आवेदन दिया है।
आवेदन में उल्लेख किया है कि नीतू कुमारी पंचायत शिक्षिका, प्राथमिक विद्यालय तिरवा में कार्यरत है। दूसरी शिक्षिका नीतू कुमारी है, जो प्राथमिक विद्यालय झुंगी झोपड़ी, रामनगर पटना जिला में कार्यरत है। जिलाधिकारी ने विधि-सम्मत जाॅच करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन अग्रसारित किया। जनता दरबार में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, अमु अमला एसडीसी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ आदि उपस्थित थे।