Nawada (Rabindra Nath Bhaiya) श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा दिनांक-22.11.2022 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) के प्रागंण में एक-दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस कैम्प में उत्कर्ष स्माॅल फाईनेंस लिमिटेड पटना की कम्पनी भाग ले रही है। जिनमें कुल रिक्ति 100 पद पर क्रेडिट आफिसर (सेल्स जाॅब) के लिए इन्टरपास, उम्र 28 वर्ष, वेतन- 10500 के साथ फ्युल एलाउन्स एवं इन्सेटिभ परर्फामेंस बेज्ड, सेल्स एक्जक्यूटिभ (सेल्स जाॅब) के लिए ग्रेजुएट पास, उम्र 28 वर्ष, वेतन- 15817 के साथ फ्युल एलाउन्स एवं इन्सेटिभ परर्फामेंस बेज्ड,
कस्टमर सर्विस आफिसर (एम0बी0) डेस्क जाॅब के लिए ग्रेजुएट के साथ 6 माह का डिप्लोमा इन कम्प्यूटर अपलिकेशन पास, उम्र 28 वर्ष, वेतन- 15817 के साथ फ्युल एलाउन्स एवं इन्सेटिभ पर र्फामेंस बेज्ड, रिलेशनशिप फिसर (एम0बी0) सेल्स जाॅब के लिए ग्रेजुएट पास, उम्र 28 वर्ष, वेतन- 15817 के साथ फ्युल एलाउन्स एवं इन्सेटिभ परर्फामेंस बेज्ड, जाॅब लोकेशन बिहार राज्य है।
इच्छुक आवेदक/आवेदिकाऐं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति रंगीन फोटो, बायोडाटा एवं स्मार्ट फोन के साथ ही शोसल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के प्रयोग करते हुए चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है। रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी।
जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक/आवेदिकायें रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।
शिक्षक के शराब मामले की जांच प्रतिवेदन की मांग
नवादा। सोशल मीडिया पर जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के चितरकोली पंचायत की उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर का वीडियो वायरल हो रहा है। जिस पर विरेन्द्र कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि तीन सदस्यीय टीम बनाकर 24 घंटे में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से इस संबंध में जाॅच प्रतिवेदन की मांग की गयी है। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यदि जाॅच प्रतिवेदन में किसी प्रकार की नशा जाॅच में पायी जायेगी तो ,तत्काल शिक्षक किशोरी प्रसाद रमन को निलम्बित करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। शिक्षिका श्रीमती सुनैना कुमारी ने आवेदन दिया हैं कि उक्त शिक्षक नशे में धुत होकर विद्यालय पहुंचे और मेरे साथ अभद्र व्यवहार करने लगे।