अप्सरा टॉकीज से किंग मार्केट मस्जिद की ओर जाने वाली सड़क अब शैलेंद्र दीक्षित के नाम पर

कानपुर

Pulin Tripathi, Beforeprint : हिन्दी पत्रकारिता के पुरोधा शैलेंद्र दीक्षित जी भले ही आज हमारे बीच न हों पर उनकी स्मृतियों को सजोंने लिए पत्रकार जगत ही नहीं बल्कि आम जनमानस आज भी प्रयासशील है। इसी कड़ी में 20 नवंबर 2022 को कानपुर में अप्सरा टॉकीज से किंग मार्केट मस्जिद को जाने वाली सड़क का नामकरण उनके नाम पर करने का फैसला नगर निगम ने लिया है। आज रविवार को पार्षद बबलू मैहरोत्रा और स्व. शैलेंद्र दीक्षित के छोटे भाई डॉ. अरुण दीक्षित ने बताया की इस सड़क का जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा। इन दोनों ने रविवार को ही कुदाल चला कर इस शुभ काम का शुभारंभ किया। 21 फरवरी 2022 को देश के जाने-माने पत्रकार और दैनिक जागरण में बिहार के स्टेट हेड रहे शैलेंद्र दीक्षित का निधन हो गया था। उन्होंने सोमवार की दोपहर लगभग दो बजे कानपुर स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली।

उनकी अंत्येष्टि 22 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे भगवतदास घाट पर की गई। इस मौके पर मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गई। शैलेंद्र दीक्षित ‘आज’ अखबार में भी लंबे समय तक संपादक रहे। 70-80 के दशक में पत्रकारिता शुरू करने वाले शैलेंद्र दीक्षित ने रिटायर होने के बाद पहले बिहार और फिर यूपी में डिजिटल वेंचर Beforeprint.in भी लॉन्च किया था कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रहे शैलेंद्र दीक्षित के निधन से पत्रकारिता जगत और आमजन में शोक फैल गया। शैलेंद्र दीक्षित के निधन पर तमाम पत्रकारों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

वहीं 22 नवंबर को वार्ड नंबर 76 के पार्षद बबलू मैहरोत्रा ने घोषणा की कि अप्सरा टॉकीज से किंग मार्केट मस्जिद की ओर जाने वाली सड़क अब स्व. शैलेंद्र दीक्षित जी के नाम से जानी जाएगी। इस मौके पर सड़क पर शैलेंद्र दीक्षित जी के छोटे भाई डॉक्टर अरुण दीक्षित ने कुदाल चलाकर इस काम का शुभारंभ किया। सड़क ठेकेदार ने बताया कि सात दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर जीतेंद्र त्रिवेदी, विनय जायसवाल, अंकित दीक्षित, आशीष मैहरोत्रा, आशीष त्रिपाठी, पियूष गुप्ता, अशोक शुक्ला, मो. वासिक, मो. आदिल और राकेश शुक्ला समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे।