Earthquake: इंडोनेशिया में भूकंप से 44 लोगों ने गंवाई जान, तीन सौ से भी ज्यादा लोग घायल

देश-विदेश

Jakarta, Beforeprint Desk : इंडोनेशिया के जावा द्वीप में सोमवार को आए भूकंप के तेज झटकों से जिंदगी धहल गई। इस प्राकृतिक हादसे में तकरीबन 44 लोगों की मौत हो गई। जबकि 300 से ज्यादा की संख्या में लोग घायल हो गए। कई इमारतें इस भूकंप की वजह से जमींदोज हो गईं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई। भूकंप सोमवार को इंडोनेशिया के जावा द्वीप में आया। इसका केंद्र जमीन से तकरीबन 20 किलोमीटर नीचे था। इससे पहले शुक्रवार को भी इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। तब भूकंप की तीव्रता 6.6 दर्ज की गई थी। सोमवार को आया भूकंप भले ही कम तीव्रता का था मगर इसकी वजह से जान माल का ज्यादा नुकसान हुआ।