Kanpur : अब 29 अधिकारियों की कमेटी शहर में दिलाएगी जाम से निजात

Local news ट्रेंडिंग


Kanpur, Beforeprint : जाम से कराहते कानपुर शहर को निजात दिलाने के लिए अब शहर के अधिकारियों को आगे आकर बीड़ा उठाना पड़ रहा है। लगभग शहर के हर मार्ग को जाम से मुक्त रखने के लिए 29 अधिकारियों की कमेटी बनाई जा रही है। जिसकी अध्यक्षता स्वंय मण्डलायुक्त करेंगे। इस कमेटी में शहर के तमाम बुद्धिजीवियों के साथ ही प्रलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को रखा जाएगा जो कि जाम से मुक्ति दिलाने की योजना पर कार्य करेंगे। कमेटी के गठन के लिए नई सिरे से कवायद शुरू की गई है। कमिश्नर डा. राजशेखर की अध्यक्षता वाली इस स्टेयरिंग कमेटी में डीएम, केडीए वीसी, पुलिस कमिश्नर, नगर आयुक्त, एमडी केस्को, एयरपोर्ट डायरेक्टर, बीएसए के कुलसचिव समेत आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर तक को शामिल किया गया है। कमेटी हर 15 दिन में जाम से निजात पाने वाले विषयों की समीक्षा करेगी।
कमिश्नर ने बताया कि जीटी रोड पर 14 रेलवे क्रॉसिंग, शहर के बीच स्थित ट्रांसपोर्ट नगर, माल गोदाम, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन भी मौजूद हैं। ये शहर में जाम का बड़ा कारण हैं। इसके अलावा प्रमुख मार्केट में फुटपाथ तक गायब हो गए हैं। ट्रैफिक संचालन में इनकी वजह से बड़ी समस्या हो रही है। गठित कमेटी में पुलिस कमिश्नर सह अध्यक्ष, जिलाधिकारी उपाध्यक्ष, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था सदस्य सचिव व पुलिस उपायुक्त यातायात कानपुर नगर, प्रबन्ध निदेशक, यूपीसीडा कानपुर नगर, उपाध्यक्ष, कानपुर विकास प्राधिकरण, कानपुर नगर, नगर आयुक्त, नगर निगम, कानपुर नगर, उप मुख्य यातायात प्रबन्धक, रेलवे कानपुर सेन्ट्रल, निदेशक एअरपोर्ट चकेरी, समेत अन्य विभागों के 29 अधिकारियों को शामिल किया गया है।

नगर में पहली बार इस तरह की कमेटी का गठन किया गया जो यातायात संबंधी समस्याओं का चिन्हीकरण कर उसका समाधान करने के उपाय बताएगी। इसका कार्य विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना भी होगा। इसके अलावा वह सुगम यातायात हेतु एक्सपर्ट्स की राय पर भी अमल करने का काम करेगी। ट्रैफिक संचालन के लिए जागरुकता कार्यक्रम के साथ ही सुगम यातायात हेतु योजना और उसका रोड मैप तैयार करने के बाद कमेटी प्रत्येक 15 दिन में ट्रैफिक संचालन की समीक्षा करेगी ।