Rajasthan : दूसरे धर्म में शादी करने पर युवती को सरेराह गोली मारी

राजस्थान

Jaipur, Beforeprint Desk : जयपुर में बुधवार की सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां दूसरे धर्म में शादी करने पर एक युवती को बाइक सवार दो युवकों ने बीच सड़क पर गोली मार दी। युवती वहीं बेहोश होकर गिर गई। उसे पहले कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे एसएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया। यहां ट्रॉमा सेंटर में युवती का इलाज चल रहा है। युवती के पति ने अपने ही एक रिश्तेदार पर गोली चलाने का आरोप लगाया है।
घटना हुई शहर की अंजलि नाम की एक 26 साल की युवती के साथ। अंजलि के पति अब्दुल लतीफ ने आरोप लगाया कि उसी के परिजन शादी के बाद से परेशान कर रहे हैं। उन्हेंने अपने रिश्तेदार रिजया खान पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है।

अंजलि जयपुर के मुरलीपुरा में पल्लवी स्टूडियो के पास रहती है। बुधवार सुबह करीब 10 बजे वह काम पर जाने के लिए घर से पैदल निकली। घर से डेढ़ किलोमीटर दूर उस पर हमला किया गया। उसके पति अब्दुल ने बताया कि उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी। हालांकि पूरा परिवार इसके खिलाफ था। अब्दुल ने कहा कि उसके बड़े भाई अब्दुल लतीफ और उनके साथी रियाज खान हमें परेशान कर रहे थे। सदर थाने में उसने इसकी शिकायत भी की थी।

अब्दुल ने बताया कि जिस वक्त वारदात हुई वह ऑफिस में था। फोन पर सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचा। तब अंजलि ने मुझे बताया कि स्कूटी सवार फोन पर बात करते आ रहे थे। रियाज की आवाज लग रही थी। वो किसी से पूछ रहा था, कहां गोली मारनी है। इस बीच अंजलि की मां भी बेटी को देखने अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने कहा कि बेटी अब्दुल के साथ खुश थी। जिन्होंने घटना की है, उन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करें। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पकड़ा है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।