Bihar : तेजस्वी से मिले आदित्य ठाकरे, सीएम नीतीश से भी की भेंट

ट्रेंडिंग पटना बिहार

Patna, Beforeprint : शिवसेना (UBT) नेता और महाराष्ट्र में उद्धव सरकार में मंत्री रहे आदित्य ठाकरे ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की है। वे सबसे पहले राबड़ी आवास पहुंचे। वहां पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान ने तेजस्वी ने आदित्य ठाकरे को लालू यादव की जीवनी पर लिखी किताब भेंट की। यहां पर भेंट के बाद दोनों नेता बिहार की सीएम नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर भी पहुंचे।

आदित्य ठाकरे को अंगवस्त्र भेंट करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे बुधवार को पटना पहुंचे। उसके बाद वे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात करने राबड़ी आवास गए। इस दौरान तेजस्वी ने आदित्य ठाकरे को शाल और लालू यादव की किताब भेंट कर उनका स्वागत किया। दोनों के बीच काफी देर तक बाततीच का दौर चला। उसके बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आदित्य ठाकरे को लेकर सीएम नीतीश कुमार यादव के आवास पहुंचे। जहां आदित्य ठाकरे की मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी हुई।

पत्रकारों से मुखातिब आदित्य ने कहा कि देश में अभी जो अहम मुद्दे हैं चाहे वो बेरोजगारी हो यह महंगाई इसको लेकर हम युवाओं को एकजुट करना कहते हैं। यदि युवा एक साथ होंगे तो सिर्फ बिहार या महाराष्ट नहीं बल्कि पुरे देश की तरक्की होगी। वहीं, जब इनसे यह सवाल किया गया कि महाराष्ट्र खौस तौर पर मुम्बई में जो बिहारी लोगों पर हमले होते हैं, उसके बारे में क्या कहना है? तो उन्होंने कहा कि हमला करने वाले लोग फिलहाल बीजेपी के साथ मिलकर वहां सरकार चला रहे हैं।