UP : अतीक के आतंक पर चोट, सवा अरब की संपत्ति कुर्क

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

Prayagraj, Beforeprint : यूपी पुलिस अतीक अहमद की जड़े खोदने में लगी है। बुधवार को उसके द्वारा अर्जित की गई सवा अरब रुपये (यानी करीब 123 करोड़ रुपये) की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया। यह संपत्तियां उसने अपने पिता फिरोज और चाचा के नाम पर ली थीं। आरोप है कि यह जमीन झूंसी में माफिया ने लोगों से हड़पी थी। जिला प्रशासन से पुलिस ने पहले इन संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश पर मुहर लगवा ली थी।

बुधवार को हवेलिया झूंसी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते  सख्त संदेश दिया है। बाहुबली माफिया अतीक अहमद के आर्थिक साम्राज्य पर यह अब तक की सबसे बड़ी चोट साबित हुई है। कुर्की की अनुमति जिला प्रशासन ने पहले ही दे दी थी। बुधवार को यह कार्रवाई की गई। यह संपत्तियां बेशकीमती जमीनों के रूप में हैं, जो झूंसी के हवेलिया व कसारी मसारी में स्थित है।

झूंसी में अतीक की 36 हजार वर्ग गज जमीन चिह्नित की गई है। यह संपत्ति उसके पिता फिरोज अहमद के नाम पर है। इन पर 2006-07 में या तो कब्जा किया गया या खरीदा गया। इसी तरह कसारी मसारी में भी एक संपत्ति चिह्नित की गई है। यह भी बेशकीमती भूमि है। यहां की जमीन अतीक अहमद के नाम पर ही है। पुलिस ने जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजकर बताया है कि यह अपराध के जरिए अर्जित की गई।