Champaran : ब्रह्माकुमारीज ज्ञान प्रकाश भवन अरेराज सेवा केंद्र में सातवां वार्षिकोत्सव आयोजित

मोतिहारी

-अरेराज के ज्ञान प्रकाश भवन मे अध्यात्मिक म्यूजियम बन रहा है, लोगों में ईश्वरीय शक्ति बढ़ेगी : राज योगिनी

Motihari, Rajan Dwivedi : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ज्ञान प्रकाश भवन, अरेराज में आज 7 वां वार्षिकोत्सव बड़े हीं हर्षोल्लास के साथ मना। कार्यक्रम की शुरुआत दैनिक मुरली क्लास से हुआ उसके बाद शिव बाबा एवं ब्रह्मा बाबा को भोग स्वीकार कराया गया। कार्यक्रम में कुमारी मुस्कान ने बड़ा ही सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गीत के बोल थे कि-जग में आएगा नूतन सवेरा। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सुनील मणि तिवारी, उत्तर बिहार की वरिष्ठ राजयोगिनी बीके मीना बहन, डाक्टर आलोक, बीके वीभा बहन, बी के अशोक वर्मा, बीके शिवपूजन राउत, डा०आलोक कुमार, डा०संजीव कुमार, पूर्व प्राचार्य कृष्णा भाई, गीता बहन ने दीप प्रज्वलित कर किया।

वार्षिकोत्सव समारोह मे बतौर मुख्य वक्ता बीके मीना दीदी ने कहा कि शिव बाबा की नगरी अरेराज में संस्था का सेवा केंद्र 2004 में खुला ।पूर्व मे विभिन्न जगहों पर किराए के मकान में ईश्वरीय सेवा का कार्य लगातार हुआ। उन्होंने कहा कि हम लोगों के लिए यह सौभाग्य की बात रही कि शिव बाबा की नगरी में सेवा का मौका मिला ।2015 मे इस ज्ञान प्रकाश भवन का निर्माण हुआ और संस्था को अपना मकान हुआ जिससे दिनोंदिन सेवा का विस्तार हो रहा है। राज योगिनी दीदी जी ने कहा कि सेवा केंद्र में प्रतिदिन सहज राजयोग एवं परमपिता परमात्मा का महावाक्य दैनिक मुरली का क्लास नियमित चल रहा है सेवा केंद्र के विभिन्न कक्षाओं के बारे में उन्होंने बताया कि बाबा का कमरा, क्लासरूम एवं मेडिटेशन हॉल पूरी तरह तैयार हो चुका है।

ज्ञान प्रकाश भवन मे अध्यात्मिक म्यूजियम बन रहा है जो शिव बाबा का ज्ञान प्रकाश आम लोगों के जीवन को सुखमय बनाने के साथ ज्ञान दिव्यता भरने का काम करेगा ।विधायक सुनीलमणि तिवारी ने कहा कि संस्था के लगभग सभी कार्यक्रमो मे मै शामिल रहता हूं।संस्था द्वारा चरित्र निर्माण का कार्य अति सराहनीये है। संस्था की स्थापना वर्ष 2004 से इससे जुड़ा हुआ हूं सात दिवसीय कोर्स भी किया हूं। और संस्था से मिली शक्ति का लगातार एहसास कर रहा हूं। डा०आलोक ने कहा कि सभी सेवा क्षेत्र के लोगों मे संस्था शक्ति भर रही है। संस्था की जितनी भी तारिफ की जाय कम होगी।

आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए मोतिहारी सेवा केंद्र की प्रभारी बीके विभा बहन ने कहा कि धर्म एवं आध्यात्मिक क्षेत्र अरेराज की प्रसिद्धि पूरे देश में है। यहां सालों भर शिव बाबा के भगत आते रहते हैं ।संस्था द्वारा प्रायः सभी मुख्य अवसरों पर अध्यात्मिक प्रदर्शनी लगाकर ईश्वरीय ईश्वरीय ज्ञान दिया जाता रहा है। मीडिया विंग के बीके अशोक वर्मा ने कहा कि संयुक्त बिहार में देवघर बैधनाथ धाम मंदिर बिहार का सबसे बड़ा प्राचीन मंदिर था। लेकिन झारखंड बनने के बाद अरेराज स्थित बाबा सोमेश्वर नाथ मंदिर बिहार का सबसे प्राचीन मंदिर हो गया। संस्था के बारे में विस्तार से बताया।

कहा कि संस्था द्वारा चलाए जा रहे हैं चरित्र निर्माण के कार्य को पूरे विश्व ने सराहा है। परिणाम स्वरूप आज 140 देशों में संस्था अपनी सेवा दे रही है। संस्था के 20 प्रभागों के द्वारा अध्यात्मिक सशक्तिकरण के कार्य के बारे में भी विस्तार से बताया। इस अवसर पर बीके वीभा, बीके नीतू, बीके रेखा वन ने सभी को टीका लगाकर स्वागत किया।कार्यक्रम मे बीके संगीता, बीके प्रियंका , बीके मुन्ना उपस्थित थे।

सातवें वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर विधायक एवं सेवा केंद्र प्रभारी बीके मीना दीदी एवं सभी अतिथियों ने केक काटा। सभी अतिथि गणों के साथ सेवा केंद्र के सभी वरिष्ठ भाई बहनों को मुकुट पहनाकर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छोटू भाई बीके आरती, बेटे नीतू, शिव कुमारी माता, शकुंतला माता, वीरा माता, मीणा बहन, पूनम बहन, सोना माता, बीके शिवप्रसाद भाई ने स्वरचित गीत प्रस्तुत किया।