Kanpur : बेवजह सड़क काटने से बचने के लिए बना ऑनलाइन रोड कटिंग परमिशन सिस्टम

कानपुर

Kanpur, Beforeprint Desk : जनपद में विभिन्न विकास कार्यो के लिए विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही रोड कटिंग के आवेदनों केे निस्तारण हेतु एक एकीकृत ऑनलाइन प्रणाली ‘ऑनलाइन रोड कटिंग परमिशन सिस्टम’ को जिला प्रशासन के द्वारा एन0आई0सी0 के माध्यम से विकसित किया गया है। इस ऑनलाइन प्रणाली के संबंध में समस्त संबंधित शासकीय विभागो के अधिकारियों के साथ आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गयी।इसमें तय किया गया कि प्रत्येक विभाग द्वारा रोड कटिंग से संबंधित आवेदनों को प्रस्तुत करने एवं उससे संबंधित आख्या/प्रोसेसिंग हेतु एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए।

साथ ही प्रत्येक विभाग को दो प्रकार के लॉगिनः- ऑपरेटर लॉगिन एवं एडमिन लॉगिन उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके माध्यम से वह रोड कटिंग से संबंधित आवेदनों को इस ऑनलाइन सिस्टम में प्रस्तुत कर सकेगें या अन्य विभाग के प्रस्तुत आवेदनों पर अपनी आख्या/मन्तव्य उपलब्ध करा सकेगें। यह सम्पूर्ण प्रणाली पेपरलेस होगीं एवं प्रत्येक स्तर पर आख्या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही प्रेषित किये जाने की व्यवस्था पोर्टल पर उपलब्ध करायी गयी है।

यह भी तय किया गया कि जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) इस पोर्टल के संचालन हेतु नोडल अधिकारी होगें, जिनके द्वारा प्रत्येक आवेदन प्राप्त होने के बाद संबंधित विभागों यथा- नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, यातायात पुलिस विभाग इत्यादि को आवेदन को ऑनलाइन अग्रसारित करेगें एवं इन विभागों से आख्या प्राप्त होने के उपरान्त अंतिम अनुमोदन हेतु जिलाधिकारी, कानपुर नगर को अग्रसारित करेगें।

जिलाधिकारी के स्तर से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद यह अनुमति पोर्टल के माध्यम से ही डिजिटली जारी की जायेगी। बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विभागीय स्तर पर नोडल अधिकारी एवं ऑपरेटर को नामित किया जाए ताकि अगले सप्ताह उनको प्रशिक्षण देकर यूजर आईडी जनरेट किया जा सके।